लखनऊ :फिल्म शूटिंग के लिए मुंबई से लखनऊ आयी टीम में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया. लेकिन इसी के साथ महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के कहर व प्रसार को लेकर खतरा बढ़ गया है. वहीं, ऐसे में सभी का जीन सिक्वेंसिंग के लिए सैम्पल भेजा गया है. सीएमओ ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर फिल्म की शूटिंग पर फैसला लेने को कहा है.
डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक फिल्म चूना की शूटिंग के लिए दो दिन पहले टीम लखनऊ आई. यह टीम मलिहाबाद क्षेत्र के मिर्जागंज में शूटिंग को गयी. ऐसे में सीएमओ की टीम ने शूटिंग में शामिल सभी 92 लोगों की कोरोना जांच के सैम्पल लिए. इसमें से पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, 87 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. संक्रमित पांचों लोगों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी. इनके सैम्पल केजीएमयू भेज दिये गए हैं.
फिल्म शूटिंग की टीम लखनऊ के तीन होटल में ठहरी है. इसमें चारबाग, गोमतीनगर और चिनहट के मटियारी कर होटल हैं. ऐसे में होटल के कर्मचारियों और उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई जा रही है. आगे शूटिंग होगी या नहीं, इसका फैसला जिला प्रशासन करेगा. सीएमओ ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.
नकली दवा के खिलाफ व्यवसाइयों का अभियान
शहर में नकली दवाओं के खिलाफ दवा कारोबारियों ने ही अभियान छेड़ दिया है. दवा विक्रेता वेलफेयर समिति की टास्क फोर्स की टीमों ने मेडिकल स्टोर संचालकों को दवाओं की बारीकियां समझाईं. लखनऊ में करीब पांच हजार फुटकर व थोक दवा की दुकानें हैं. समिति के अध्यक्ष विनय शुक्ला के मुताबिक मेडिकल स्टोर संचालकों में जानकारी के अभाव में अवैध कारोबारी फायदा उठा रहे हैं, ऐसे दुकानदारों को सजग किया जा रहा है.
बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर आक्रोश
कोरोना काल में केजीएमयू में बंद बायोमेट्रिक हाजिरी फिर से शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है. ऐसे में संक्रमण फैलने का हवाला देकर बायोमेट्रिक हाजिरी का विरोध शुरू कर दिया है. केजीएमयू में 450 डॉक्टर हैं. 4000 से अधिक स्थाई स्टाफ हैं.
मुंबई से फिल्म शूटिंग करने आये लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, डेल्टा प्लस की आशंका - लखनऊ कोरोना रिपोर्ट
मुंबई से लखनऊ फिल्म की शूटिंग करने पहुंची टीम में कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं. संक्रमित लोगों में डेल्टा प्लस की आशंका व्यक्त की जा रही है. लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़ंकप मच गया.
डेल्टा प्लस की आशंका
इसे भी पढे़ं-पीएम मोदी ने की यूपी कोविड प्रबंधन की तारीफ, भूल गए अप्रैल-मई महीने का वो मंजर
साढ़े 6 लाख को लगी डोज
गुरुवार को 6 लाख 53 हजार 446 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी. इसमें 3 करोड़ 31 लाख 86 हजार 136 को पहली डोज लगी. वहीं 63 लाख, 5 हजार, 88 को दूसरी डोज लगी है.