लखनऊ : राजधानी में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो गई. जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें लखनऊ, अयोध्या, कानपुर नगर, उन्नाव व गोरखपुर के मरीज हैं. बुधवार को 101 कोविड-19 संक्रमण के नए मरीज मिले हैं. वहीं 217 मरीज ने कोविड-19 संक्रमण को मात दी. ब्रिटेन की राजधानी लखनऊ पहुंचे 138 में से 117 लोगों की जांच कराई गई है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति शासन से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कुल 14 हजार 155 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. इनमें से 6 हजार 142 होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 1 हजार 275 मरीज प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 5 हजार 502 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के 888 थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह कंटेनमेंट जोन है. कंटेनमेंट जोन के अंदर 71 हजार 578 मकान शामिल हैं, जिनमें लगभग 3 लाख 60 हजार लोग रहते हैं.