उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: प्रधान पद उम्मीदवार के समर्थन में फायरिंग, हिरासत में 5 लोग

यूपी के हापुड़ जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग की गई. पुलिस ने फायरिंग करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रधान पद उम्मीदवार के समर्थन में फायरिंग
प्रधान पद उम्मीदवार के समर्थन में फायरिंग

By

Published : Jan 13, 2021, 4:05 AM IST

हापुड़: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे पंचायत के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही प्रधान पद के लिए चुनाव लडने वाले अपने धन और बल का प्रदर्शन करने में जुट गए हैं, जिसकी बानगी जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला में देखने को मिली. यहां प्रधान पद के उम्मीदवार और समर्थकों द्वारा जमकर फायरिंग की गई. सूचना पर पुलिस विभाग में हडकंप मच गया. एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पांच लोगों को हिरासत में लेकर हथियारों को जब्त किया गया है. इसके साथ ही पांचों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. वहीं अन्य उपद्रवियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.

असामजिक तत्वों द्वारा फायरिंग

पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना धौलाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रधानी के चुनाव में अपने गुट के व्यक्ति को प्रधानी के समर्थन की घोषणा के जमकर फायरिंग की गई है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एसपी नीरज कुमार जादौन को दी. एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया. जांच पड़ताल करने के बाद फायरिंग करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके कब्जे से दो अवैध असलहे भी बरामद किए हैं. पुलिस पांचों लोगों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है, वहीं एसपी की कार्रवाई से चुनाव प्रचार करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का भी कहना है कि शांति भंग करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल गांव में शांति का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details