उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों की कोरोना जांच, 5 पाए गए संक्रमित - pushpak express

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बुधवार को मुंबई से लखनऊ पहुंचे पुष्पक ट्रेन के यात्रियों की कोरोना जांच की गई. करीब 100 लोगों की जांच में 5 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए.

etv
कोरोना जांच

By

Published : Apr 8, 2021, 2:30 AM IST

लखनऊ :पूरे देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को मुंबई से लखनऊ पहुंचे पुष्पक ट्रेन के कई यात्री जांच में संक्रमित पाए गए. लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट में लगभग 100 लोगों की मौके पर जांच हुई, जिसमें 5 यात्रियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया. यात्रियों का ब्यौरा मेडिकल टीम ने दर्ज करके स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी है. वहीं संक्रमित यात्रियों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कह कर भेज दिया गया है.


रेलवे अधिकारी का यह है कहना

रेलवे अधिकारी बताते हैं कि मुंबई और दिल्ली से आ रहे लोगों की जांच दो मेडिकल टीम कर रही है. इसके लिए जीआरपी पुलिस को भी लगाया गया है. जहां आने वाले यात्रियों को जांच से गुजरना होगा, वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर महमूद आलम का कहना है कि ट्रेन से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए हर कोशिश की जा रही है. मौके पर जांच टीम और पुलिस दोनों तैनात है.


रेलवे स्टेशन पहुंचा कोरोना वायरस का संक्रमण

जंक्शन और चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी और अधिकारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. लखनऊ जंक्शन के निदेशक और आरपीएफ इंस्पेक्टर भी कोरोना की जद में आ गए. यात्रियों की लापरवाही के आगे जागरूकता नाकाफी है. रेलवे स्टेशन के हर कोने में कोरोना से सतर्क रहने, मुंह पर मास्क लगाए रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके यात्रियों की लापरवाही का आलम यह है कि रेलवे स्टेशन पर जागरूकता नाकाफी साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें -संभल कर रहें, कोरोना ही नहीं 'गर्मी' भी दिल को नहीं है बर्दाश्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details