उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों के बस पर गिरा बोल्डर, 5 की मौत - लखनऊ समाचार

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी बस पर बोल्डर गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में लगे हुए हैं. वहीं चमोली के गैरसैंण में बादल फटने की घटना भी सामने आई है.

यात्रियों के बस पर गिरा बोल्डर.

By

Published : Aug 6, 2019, 8:15 PM IST

लखनऊ/चमोली: उत्तराखंड में जगह-जगह भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ. हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

यात्रियों के बस पर गिरा बोल्डर.

जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे के लामबगड़ स्लाइडिंग जोन में बस के ऊपर एक बोल्डर गिर गया. इससे 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. वहीं घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बस में 13 यात्री सवार थे. यह हादसा लामबगड़ में मंगलवार सुबह नौ बजे हुआ. एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में लगे हुए हैं. रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चालकर छह लोगों को बाहर निकाला गया. घायल यात्रियों को पांडुकेश्वर चिकित्सालय लाया गया. वहीं अभी 4 लोग बस में फंसे हुए हैं. पुलिस के अनुसार हादसे में पांच यात्रियों की मरने की आशंका है.

पढ़ें:- स्कूली वैन खाई में गिरी 9 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे में घायल-

  • दर्शन सिंह पुत्र रघुबीर सिंह निवासी ग्राम बंगाली, घाट नन्दप्रयाग (परिचालक)
  • सुजान सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी थ्युला हरमनी, थराली (उम्र -53 वर्ष) (चालक)
  • शैलेन्द्र शुक्ला पुत्र नरेन्द्र शुक्ला निवासी EC/78 D-11 मुंबई (महाराष्ट्र) (उम्र 40 वर्ष)
  • प्रेम सागर पुत्र प्रहलाद प्रसाद निवासी गुमनी शिवांग (बिहार) (उम्र 42 वर्ष)
  • जवाहर सिंह पुत्र गब्बर सिंह निवासी थेंग जोशीमठ (उम्र 60 वर्ष)
  • जितेंद्र प्रसाद गौड़ पुत्र नगदू प्रसाद निवासी गौड़ जिला देवरिया उत्तर प्रदेश (उम्र 40 वर्ष)
  • रवि सिंह पुत्र राम लक्ष्मण सिंह निवासी महाराष्ट्र (उम्र 27 वर्ष)
  • सूरज मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा निवासी मुम्बई महाराष्ट्र (उम्र 21 वर्ष)

मृतक-
राजू कुमार पुत्र, निवासी बिजनौर (यूपी) (उम्र 20 वर्ष)
4 लोग बस में ही फंसे है, जिनका रेस्क्यू चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details