लखनऊ: जिले में मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा संस्थान के मॉलिक्यूलर लैब को कोरोना की जांच करने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने हरी झंडी दे दी है. इस तरह 14 सरकारी लैब में प्रतिदिन 2,000 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच की जाएंगी.
लखनऊ: कोरोना की जांच के लिए पांच नई लैब तैयार - कोरोना खबर
राजधानी में कोरोना की जांच के लिए 5 नए लैब बनाए गए हैं. इस सरकारी लैब में प्रतिदिन 2000 संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी.
डॉ. विकासेंदु ने बताया
उत्तर प्रदेश के संक्रामक रोग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ की लैब में प्रतिदिन 125 नमूने, इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरवीआरआई) बरेली में प्रतिदिन 200 नमूने, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज की लैब में प्रतिदिन 50 नमूने, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा की लैब में 50 नमूने, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा की लैब में प्रतिदिन 50 नमूनों की जांच की जाएगी.
इन मेडिकल कॉलेजों में भेजे गए सैंपल
अभी तक केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में 300, जेएन मेडिकल कॉलेज एएमयू अलीगढ़ में 115, आईएमएस बीएचयू वाराणसी मेडिकल कॉलेज में 300, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ में 115, संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में 200, बीआरडी कॉलेज गोरखपुर में 230, यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल कॉलेज सैफई इटावा में 115, एमएलबी मेडिकल कॉलेज झांसी में 50 और कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में 100 नमूने गए हैं.