लखनऊ:राजधानी के शहरी क्षेत्र में 5 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खोले जाएंगे, जिसके लिए जमीन का चयन हो चुका है. शासन से प्रस्ताव पास हो जाने के बाद निर्माण भी शुरू हो जाएगा. पीएचसी के खुलने के बाद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ में ही उपलब्ध हो जाएंगी. जिससे मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाने की मजबूरी नहीं होगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा है कि राजधानी के चुनिंदा इलाकों में 5 नए पीएचसी की अनुमति दी जाए. हालांकि इसके लिए जमीन का भी चयन कर लिया गया है. बस शासन की मुहर लग जाने के बाद इस जमीन पर पांच नए पीएचसी खुल जाएंगी.
राजधानी के शहरी क्षेत्रों में अभी 52 और ग्रामीण क्षेत्रों में 28 पीएचसी हैं. शहर में आठ और ग्रामीण क्षेत्र में 11 सीएचसी हैं. इस साल राजधानी के शहरी क्षेत्रों में आलमबाग, कृष्णानगर, नील माथा, आदिल नगर, नरपत खेड़ा इलाके में पीएचसी खुल रही हैं.