उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू की रिपोर्ट में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि - लखनऊ में कोरोना मरीजों की स्थिति

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के पांच नए मरीज मिले हैं. सोमवार को केजीएमयू की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में पांचों मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आपको बता दें कि सभी मरीज सदर क्षेत्र के हैं.

कोरोना मरीज
कोरोना मरीज

By

Published : Apr 13, 2020, 9:06 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में सोमवार को केजीएमयू की तरफ से दी गई पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में पांच नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद इनको साडामऊ अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ के कोविड-19 अस्पताल में भेजा जा रहा है. यहां इन पांचों मरीजों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करके दी जाएंगी. सभी पांच मरीज सदर क्षेत्र के हैं.

सोमवार सुबह केजीएमयू की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में 4 नए मरीज सामने आए थे. वहीं अब 5 नए मरीज कोरोना वायरस के सामने आए हैं. कुल मिलाकर एक दिन में ही कोरोना वायरस के 9 नए मरीज लखनऊ में सामने आए हैं. हालांकि अब इन सभी को राजधानी लखनऊ के साडामऊ हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. यह सभी 5 नए मरीज सदर क्षेत्र के हैं.

सदर क्षेत्र लखनऊ का सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है. इसके बाद से ही इन सभी के ऊपर स्वास्थ्य विभाग की नजर थी और इन सभी को क्वॉरेंटाइन करके रखा गया था. वहीं कोरोना के लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी का सैंपल लेने का निर्णय लिया. इसके बाद सोमवार को केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से इन सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस प्रकार लखनऊ में कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहर: KGMU में 52 मेडिकल स्टाफ हुआ क्वारंटाइन, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details