लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में सैंपल जांच के लिए रिपोर्ट में पांच कैसे पॉजिटिव सामने आए हैं. हालांकि इन सभी 5 केसेस को उचित उपचार के लिए अस्पतालों में आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
यूपी में 5 नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आई है. इनमें से तीन नोएडा के हैं. एक बागपत और आगरा का है. इनमें सभी मरीजों को आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया गया है. इन सभी में 2 महिलाएं हैं और 3 पुरुष हैं. बागपत से आने वाला पुरुष बीते दिनों दुबई से वापस आया था, जिसके बाद उसमें कोरोना के लक्षण देखने को मिले. युवक का सैंपल लिया गया था. बाकी तीन मरीज नोएडा से हैं, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष है.