उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 43 - यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 43

यूपी में आज यानी बृहस्पतिवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन नोएडा के हैं. एक बागपत और एक आगरा का है. पांच में दो महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.

कोरोना वायरस.
संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 43.

By

Published : Mar 26, 2020, 8:51 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में सैंपल जांच के लिए रिपोर्ट में पांच कैसे पॉजिटिव सामने आए हैं. हालांकि इन सभी 5 केसेस को उचित उपचार के लिए अस्पतालों में आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 43.

यूपी में 5 नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आई है. इनमें से तीन नोएडा के हैं. एक बागपत और आगरा का है. इनमें सभी मरीजों को आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया गया है. इन सभी में 2 महिलाएं हैं और 3 पुरुष हैं. बागपत से आने वाला पुरुष बीते दिनों दुबई से वापस आया था, जिसके बाद उसमें कोरोना के लक्षण देखने को मिले. युवक का सैंपल लिया गया था. बाकी तीन मरीज नोएडा से हैं, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष है.

इसे भी पढ़ें:-सुलतानपुर: खाद्य पदार्थों से लदे ट्रक से सामग्री नहीं उतारने दे रहे मंडी अधिकारी

इन महिलाओं में एक महिला की उम्र सिर्फ 21 वर्ष है. यह वही महिला है, जिसके माता-पिता भी बीते दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 43 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details