लखनऊ:राजधानीमें कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां अब कोरोना वायरस से संक्रमित 5 नए मरीज मिले हैं. पांचों नए मरीजों की केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.
लखनऊ में कोरोना वायरस के 5 नए मरीज, संख्या बढ़कर 275 हुई - लखनऊ में कोरोना वायरस के 5 नए मरीज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आये हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए लिए गए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है.
लखनऊ में सामने आए कोरोना वायरस मरीज में 4 कैसरबाग सब्जी मंडी से हैं और 1 मुफ्तीगंज का है. इन सभी के सैंपल बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए लिए गए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी कोरोना वायरस के मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है और बाकी अन्य मरीजों को राजधानी लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में भेज करके कोरोना वायरस का इलाज कराया जा रहा है.
राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 275 हो गई है और अब तक 211 लोगों को कोरोना से रोग मुक्त भी किया जा चुका है. राजधानी लखनऊ में अब तक कोरोना वायरस से एक की मौत भी हो हुई थी. लखनऊ में कुल कोरोनावायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या इस समय 63 है.
इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: बहराइच जा रहे सात मजदूरों को वाहन ने रौंदा, 3 की मौत समेत 4 घायल