यूपी पंचायत चुनाव का पहला चरण, यहां देखें जिलेवार स्थिति
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए पहले व दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण के लिए प्रदेश के 18 जिलों में आज मतदान हो रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
18 जिलों में मतदान आज
By
Published : Apr 14, 2021, 3:58 PM IST
|
Updated : Apr 15, 2021, 7:08 AM IST
लखनऊः प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए पहले व दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण में 2 लाख 98 हजार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. पहले चरण के कुल 2,21,464 पदों पर पंचायत चुनाव हो रहे हैं.
2 लाख 45 हजार 714 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी 15 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर सभी 18 जिलों में 2 लाख 45 हजार 714 मतदान कर्मचारी के रूप में लगाए गए हैं. जबकि जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में 487 अधिकारी लगाए गए हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में 2962 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. रिटर्निंग अफसर व असिस्टेंट रिटर्निंग अफसरों की भी अलग से ड्यूटी स्थानीय स्तर पर लगाई गई है.
चार चरणों में हो रहे हैं चुनाव बता दें कि पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव हो रहे हैं. इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 जिले में एक चरण में ही चुनाव कराने की व्यवस्था की है. पूरे प्रदेश में 4 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. प्रदेश के 18 मंडलों को चार भागों में बांटते हुए चार चरण में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं. पहले चरण में 18 जिले हैं, जिसके लिए आज मतदान होगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 20 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान होगा.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सख्त हिदायत पंचायत चुनाव में कोविड 19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व आयोग से भेजे गए प्रेक्षक को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. कोविड संक्रमित व्यक्ति के लिए भी पीपीई किट पहनाकर मतदान करने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
इन 18 जिलों में होंगे पहले चरण के चुनाव पहले चरण के अंतर्गत सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही में चुनाव होगा.
पहले चरण में 51 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए पंचायत चुनाव के पहले चरण में तीन करोड़ 16 लाख 46 हजार 162 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पदों पर कुल 2 लाख 98 हजार मतदाता चुनाव मैदान में है. पहले चरण का चुनाव कराए जाने को लेकर 18 जिलों में 51176 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ पालन कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारी व आयोग की तरफ से भेजे गए प्रेक्षक को सख्त निर्देश दिए हैं.
पहले चरण में इतने निर्विरोध निर्वाचित हुए राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में ग्राम पंचायत के सदस्य पद 69,541 उम्मीदवार ग्राम प्रधान के 85 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 550 उम्मीदवार के अलावा हरदोई में एक जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.