उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से यूपी के पांच मजदूरों की मौत, 13 घायल - road accident

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में NH44 मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें सवार 20 मजदूरों में पांच की मौत हो गई. वहीं 13 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इनका इलाज जिला असपताल में जारी है. ये मजदूर झांसी और एटा के लिए हैदराबाद से रवाना हुए थे.

narsinghpur
सड़क दुर्घटना.

By

Published : May 10, 2020, 4:03 PM IST

लखनऊ/नरसिंहपुर:मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई और 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अन्य मजदूरों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. ये सभी मजदूर हैदराबाद से यूपी के झांसी और एटा के लिए रवाना हुए थे. लॉकडाउन के बाद ये मजदूर हैदराबाद में फंस गए थे.

ट्रक के नीचे फंसे मजदूरों को निकालते पुलिसकर्मी.

ट्रक में सवार थे 20 मजदूर
ट्रक में 20 मजदूर सवार थे, जो अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे थे. यह 20 मजदूर नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पाठा गांव से गुजर रहे थे तभी ट्रक हादसे का शिकार हो गया. इसके बाद पांच मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं 13 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मजदूरों को ले जाया गया अस्पताल.

हैदराबाद से निकले थे मजदूर
ट्रक में मौजूद मजदूर हैदराबाद से अपने घर के रवाना हुए थे, जिनमें से 11 झांसी और 9 एटा जा रहे थे, लेकिन वह बीच रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 13 मजदूर गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर इनका इलाज जारी है.

मौके पर पहुंची पुलिस.

अपर कलेक्टर ने दी जानकारी
अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर के मुताबिक ट्रक में सवार कुल 20 मजदूर जिसमें से 11 झांसी और 9 एटा के रहने वाले थे, जो कोयंबटूर, हैदराबाद और नागपुर से अपने घर जा रहे थे. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे. वहीं अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी अस्पताल में भर्ती घायलों के पास मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details