उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब सार्वजनिक स्थान पर थूका तो लगेगा 5 सौ रुपये जुर्माना

उत्तर प्रदेश सरकार में अब सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर 5 सौ रुपये जुर्माना लगेगा. इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.

By

Published : Apr 20, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:21 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार.
उत्तर प्रदेश सरकार.

लखनऊ:प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसी के तहत अब शासन ने मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला किया है. सरकार ने कोरोना महामारी अधिनियम 2020 में आठवां संशोधन किया और इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के अनुसार पहली बार मास्क न लगाए मिलने पर 1 हजार और दोबारा यही गलती दोहराने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 5 सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमित होने वाले लोगों का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन का होगा वेरीफिकेशन
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड टीकाकरण के डाटा चेक किया जाएगा. इसके साथ ही जिन जिलों में कोविड वैक्सीनेशन 100 फीसद से भी अधिक दर्शाया जा रहा है, उनका वेरीफिकेशन किया जाएगा. यह भी पता लगाया जाएगा कि किस समीकरण के आधार पर लक्ष्य से अधिक टीकाकरण संभव हुआ है.

यह भी पढ़ें-यूपी में कोरोना का कहरः 29,754 नए संक्रमित मिले और मंत्री समेत 163 की मौत

वैक्सीनेशन के बाद संक्रमित लोगों का ब्यौरा जुटाने का निर्देश
मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीकाकरण में एईएफआई (एडवर्स इवेंट फाॅलिंग इम्यूनाइजेशन) का रिकार्ड वैक्सीनवार रखा जाए. वैक्सीनेशन के बाद जो लोग संक्रमित हुए, उनका भी ब्यौरा जुटाया जाए. वैक्सीन के वेस्टेज को रोकने के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए. प्रत्येक शनिवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक की जाए. 18 वर्ष से ऊपर के व्यस्कों के टीकाकरण की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए. मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए पूरी फैमिली को एक साथ टीकाकरण करने के विकल्प का प्रस्ताव दिया है.

पांच निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल किया गया घोषित
लखनऊ के पांच और चिकित्सालयों को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में घोषित किया गया है. इन चिकित्सालयों में हेल्थ सिटी हॉस्पिटल, फोर्ड हॉस्पिटल, अवध हॉस्पिटल, डिवाइन व अजंता हॉस्पिटल हैं. इनमें जल्द ही कोविड के मरीजों को इलाज मिल सकेगा.

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एनके गुप्ता का निधन

वहीं, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एनके गुप्ता का निधन हो गया.आईएमए के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. पीके गुप्ता ने कहा कि एनके गुप्ता ने लखनऊ में पहला नर्सिंग होम बनाया था, उनकी नेचुरल डेथ हुई है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details