उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अजगर निकलने से घर में मचा हड़कंप, डायल 100 को दी गई सूचना - lucknow police

राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी के एक घर में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. परिवार वालोंं ने इसकी सूचना 100 नंबर पर दी. मौके पर पहुंचे एनजीओ संचालक पी. पात्रा ने अजगर को पकड़ लिया.

घऱ में निकले अजगर को एनजीओ संचालक ने लिया कब्जे में

By

Published : Oct 6, 2019, 9:31 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर रोड स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी के एक घर में लगभग पांच फुट अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. परिवार वालों ने इसकी सूचना तुरंत 100 नंबर पर दी. मौके पर पहुंचकर एनजीओ संचालक प्रदीप कुमार पात्रा ने अजगर को कब्जे में लिया.

घऱ में निकले अजगर को एनजीओ संचालक ने लिया कब्जे में.

इसे भी पढ़ें:- 2022 में यूपी से बीजेपी सरकार को हटाने का काम करेंगे: अखिलेश यादव

अजगर निकलने से परिवार में मचा हड़कंप
राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी के निवासी रमेश पटेल ने बताया कि करीब 12:30 पर उनके गेट पर एक अजगर घुसा और फिर वह अंदर आकर पेड़ की डाली पर बैठ गया. रमेश पटेल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस नेएनजीओ संचलाक प्रदीप कुमार पात्रा को खबर दी. पी. पात्रा ने अजगर को कब्जे में लिया और यह भी बताया कि अजगर के काटने से किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं होती है.

हमारी संस्था ऐसे सर्पों को पकड़ने का कार्य करती है और उनको जंगल में छोड़ देती है.
-पी. पात्रा, एमआरसी समिति के अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details