उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डिप्टी एसपी रैंक के 5 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश के पांच डिप्टी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

ETV BHARAT
पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी

By

Published : Dec 11, 2019, 10:05 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत पांच डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के तहत 2 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों को जनपद से एटीएस और एक डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी को एटीएस से जिले में तैनाती दी गई है.

पांच डिप्टी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर
इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
  • धर्मेंद्र कुमार शाही पुलिस उपाधीक्षक जनपद प्रतापगढ़ को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
  • इंदु प्रकाश सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद कासगंज को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
  • अनिल राय पुलिस उपाधीक्षक जनपद वाराणसी को पुलिस उपाधीक्षक जनपद कासगंज के पद पर तैनाती दी गई है.
  • मनीष चंद्र सोनकर पुलिस उपाधीक्षक एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ को पुलिस उपाधीक्षक जनपद झांसी के पद पर तैनाती दी गई है.
  • राजेंद्र सिंह परिहार पुलिस उपाधीक्षक जनपद झांसी को सहायक सेनानायक 23 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.

लगातार जारी है ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है. लोकसभा चुनाव के ठीक बाद प्रदेश में सामने आई दुष्कर्म की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. जिसके बाद बड़ी संख्या में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है. वहीं,अब 5 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इससे ठीक पहले एक दर्जन आईपीएस अधिकारी ट्रांसफर किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details