लखनऊःराजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अब लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों के पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. बता दें कि बीते 10 दिनों में राजधानी में 120 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं. जबकि जनवरी से अब तक 750 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड बढ़ने पर मच्छर का प्रकोप भी कम होगा.
लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, पांच और मरीज मिले - श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल लखनऊ
राजधानी लखनऊ में डेंगू के पांच और नए मरीज सामने आए हैं. पिछले 10 दिनों में लखनऊ में 120 से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. मरीजों का राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
दस दिनों में 120 मरीजों में डेंगू की पुष्टि
स्वास्थ्य महानिदेशालय स्टेट लैब में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल व बलरामपुर समेत दूसरे अस्पतालों से डेंगू मरीजों के नमूने आते हैं. जिन मरीजों में कार्ड टेस्ट के नमूनें पॉजिटिव आते हैं उनकी एलाइजा जांच होती है. पिछले दस दिनों में करीब 120 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को अलीगंज, इंदिरा नगर, आलमबाग व गोमती नगर में पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई. मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी.
टीम ने 4239 घरों का निरीक्षण किया
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बालागंज, राजाजीपुरम, कन्हैया माधवपुर व न्यू हैदरगंज के 4239 घरों का निरीक्षण किया. इस दौरान 11 घर व स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी की गई है. डेंगू के लिहाजा से कई इलाके संवेदनशील हैं यहां लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. इनमें फैजुल्लागंज, इंदिरानगर, अलीगंज, गोमतीनगर, खदरा, त्रिवेणीनगर व डालीगंज समेत अन्य इलाके हैं.