लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नई शिक्षा प्रणाली के तहत डिजिटल आधारित शिक्षा को लेकर विद्या भारती की ओर से आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ. कार्यक्रम 22 नवंबर से 27 नवंबर तक संचालित किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को डिजिटल और ऑनलाइन शिक्षा के बारे में बताया गया. समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी के प्रमुख सचिव एवं सूचना संजय प्रसाद, विद्या भारतीय अखिल शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री शिवकुमार मौजूद रहें.
विद्या भारती अपने छात्रों के लिए नई शिक्षा प्रणाली के तहत डिजिटल आधारित शिक्षा मुहैया कराने की मुहिम चला रहा है. वहीं डिजिटल लर्निंग ऐप के माध्यम से छात्रों को जोड़ने का भी काम किया जा रहा है. छात्रों को शिक्षा की नई तकनीकी से जोड़ने के लिए विद्या भारती की ओर से पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
डिजिटल लर्निंग ऐप के माध्यम से कराई जा रही पढ़ाई
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए विद्या भारती ने डिजिटल लर्निंग ऐप तैयार किया है, जिसके माध्यम से छात्रों की पढ़ाई कराई जा रही है. विद्या भारती के 1100 विद्यालयों 36 लाख छात्रों को 15000 आचार्यों के माध्यम ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराई जा रही है. छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराने के लिए 20 डिजिटल क्लास रूप स्थापित किए गए हैं, जिसमें ई लर्निंग ऐप से कनेक्ट करने के लिए सेटेलाइट भी स्थापित किया गया है. छात्रों को ऑनलाइन पीडीएफ के माध्यम से होमवर्क भी दिया जाता है.
डिजिटल लर्निंग ऐप में क्या है खास
लर्निंग ऐप में अटेंडेंस रिपोर्ट से लेकर क्लास के संचालन तक पूरा रिकॉर्ड शामिल किया गया है. वहीं एनसीईआरटी पैटर्न के सभी कोर्सों के वीडियो भी शामिल किए गए हैं. साथ ही ऐप में किसी तरह की पढ़ाई के दौरान कोई भी छात्र गलत तरह की टिप्पणी या मैसेज नहीं कर सकता है. डिजिटल लर्निंग का ऐप सर्वर के माध्यम से सुरक्षित किया गया है.