उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय कला एवं शिल्प डेमो क्लास का आयोजन - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय ने पांच दिवसीय डेमो क्लास का आयोजन किया. इसके साथ ही कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया.

कला एवं शिल्प डेमो क्लास का आयोजन
कला एवं शिल्प डेमो क्लास का आयोजन

By

Published : Jan 19, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 12:16 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कला एवं शिल्प महाविद्यालय के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट के तृतीय वर्ष के छात्रों की पांच दिवसीय डेमो क्लास का आयोजन किया गया. जिसमें सोमवार को तीसरे दिन लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में लैंडस्केप की क्लास का आयोजन किया गया.

विद्यार्थियों को स्केचिंग की कराई गई क्लास

कला एवं शिल्प महाविद्यालय के गेस्ट फैकल्टी लेक्चरर संजय कुमार ने बताया कि बैचलर ऑफ फाइन आर्ट के तृतीय वर्ष के छात्रों को सोमवार को डेमो देने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय लाया गया. उन्होंने बताया कि विवि की पेंटिंग बनाकर 2 बिंदु परिपेक्ष्य को लेकर विद्यार्थी को समझाया गया. यह क्लास पिछले 5 दिनों से चल रही है. इससे पहले विद्यार्थियों को स्केचिंग की क्लास कराई गई थी.

कार्यक्रम की शुरुआत संजय मिश्रा सदारत और निजामत शहबाज तालिब ने किया.

मुशायरे का हुआ आयोजन

सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर के जेके हॉल में कलम धारी संस्था ने साहित्य एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया. इस आयोजन का नाम 'महफिल ए सुखन' है. कार्यक्रम की शुरुआत संजय मिश्रा 'सदारत' और निजामत शहबाज 'तालिब' ने किया. इस कार्यक्रम में कलमधारी संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों को साहित्य एवं संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details