लखनऊ: स्पेशल टास्क फोर्स ने हत्या और लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के सरगना समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाश कुख्यात अपराधी सुभाष यादव उर्फ धीरज गिरोहे के हैं. इन पर 25 हजार का इनाम है.
एसटीएफ को काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की सूचनाएं मिल रही थी. जिसको लेकर एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलित करने में लगाया गया था. एसटीएफ वाराणसी इकाई की टीम द्बारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी.
सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या/लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह और 25 हजार का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी सुभाष यादव उर्फ धीरज उर्फ नेता अपने गिरोह के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिये पिण्डरा की तरफ आने वाला है. इस सूचना पर निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हो गई. मुठभेड़ में अपराधी सुभाष यादव उर्फ धीरज उर्फ नेता को उसके 4 साथियों सुरेश यादव निवासी अतरौरा, थाना केराकत, जनपद जौनपुर, सूरज यादव पुत्र छग्गन यादव निवासी उमरवार, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर, वीरेन्द्र कुमार पाल पुत्र छोटेलाल पाल निवासी लक्षीपुर गोगवा, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी, शिवपूजन पटेल निवासी गोगवा, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी, को दबोच लिया गया है.
एसटीएफ ने इनके पास से 9 एमएम पिस्टल जिंदा कारतूस, 315 बोर तमंचा, जिन्दा कारतूस, टाटा इण्डिगो कार, सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल, स्पलेण्डर मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगद 1500 रूपये के अलावा कूटरचित परिचय पत्र मिला है.
इसे भी पढ़ें-लूट को अंजाम देने जा रहे दो बदमाश गिरफ्तार