लखनऊ: लेवल-1 के कोविड अस्पतालों के नॉन कोविड अस्पताल में तब्दील होने से लोकबंधु अस्पताल पर दबाव बढ़ गया है. शुक्रवार तक करीब 20 मरीज थे, जबकि शनिवार को यहां कोरोना के 40 मरीज हो गए. अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में कोरोना मरीजों का औसत रोजाना 300 के करीब रह रहा है. इसी कारण संख्या कम नहीं हो रही है.
नॉन कोविड में बदले गए 5 कोविड अस्पताल, लोकबंधु हॉस्पिटल पर बढ़ा दबाव - यूपी में कोरोना
राजधानी लखनऊ के एल-1 ग्रेड के पांच कोविड अस्पतालों को नॉन कोविड बनाया गया है. इसके बाद वहां भर्ती कोरोना मरीजों को लोकबंधु अस्पताल लेवल-2 में शिफ्ट कराया गया, जिससे लोकबंधु हॉस्पिटल पर दबाव बढ़ गया है.
नॉन कोविड में बदले गए 5 कोविड अस्पताल
राजधानी लखनऊ के एल-1 ग्रेड के पांच कोविड अस्पतालों को नॉन कोविड बनाया गया है. इसके बाद वहां भर्ती कोरोना मरीजों को लोकबंधु अस्पताल लेवल-2 में शिफ्ट कराया गया. अस्पताल की क्षमता 200 मरीज की है और एल-1 और एल-2 ग्रेड के मरीजों को यहां भर्ती किया जाता है. आईसीयू के 30 बेड और 12 वेंटीलेटर भी लगे हैं. पिछले कई दिनों से सभी वेंटीलेटर खाली थे और आईसीयू में दो मरीज थे, जबकि शनिवार को मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है. डाक्टरों का कहना है कि यदि स्थिति में सुधार न हुआ तो आने वाले समय में बेड की और कमी हो सकती है.