उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, प्रदेश में मिले 5 संक्रमित मरीज - corona outbreak

उत्तर प्रदेश के 35 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. रविवार सुबह कोरोना के सिर्फ पांच मामले प्रदेश में सामने आए.

कोरोना का प्रकोप.
कोरोना का प्रकोप.

By

Published : Sep 19, 2021, 11:32 AM IST

लखनऊ:यूपी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप घट रहा है. अब तक प्रदेश के 35 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. वहीं, रविवार सुबह कोरोना के सिर्फ पांच मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं, ताकि किसी मरीज को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी न हो.

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में 555 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है. इसमें 400 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं.


प्रदेश देश में सर्वाधिक 7 करोड़, 61 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. प्रदेश भर में बीते शनिवार को कोरोना के 192 एक्टिव केस रह गए हैं. शनिवार को प्रदेश के 60 के करीब जिलों के 24 घंटे में कोई केस नहीं मिला.


प्रदेश में 35 जिले करोना मुक्त हो गए हैं. अलीगढ़, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, चंदौली, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, हापुड़, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर , पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर कोरोना मुक्त हो गए हैं.


यूपी में मरीजों का कुल पॉजिटीविटी रेट 2.27 रह गया है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद से कम हो गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 192 रह गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7 फीसदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details