लखनऊ: प्रदेश सरकार सहकारी चीनी मिलों के प्रबंधन में सुधार कर उनकी कार्य क्षमता में सुधार करने के साथ-साथ उनका आधुनिकीकरण भी कर रही है. यही कारण है कि कार्य प्रणाली बेहतर प्रबंधन के कारण वर्तमान में प्रदेश में 24 सहकारी चीनी मिले संचालित हैं और पांच सहकारी चीनी मिलों को राष्ट्रीय सहकारी कारखाना संघ द्वारा राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.
अपर मुख्य सचिव व गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि पहली बार 2019-20 के लिए प्रदेश की पांच सहकारी चीनी मिलों को राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. गन्ना आयुक्त ने बताया कि चीनी मिलों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही विद्युत एवं यांत्रिकी ब्रेकडाउन कम करने के लिए शासन स्तर से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. इन प्रयासों के कारण ही उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार पांच सहकारी चीनी मिलों को राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त हुआ है.