लखनऊ : उत्तर प्रदेश एसटीएफ (Uttar Pradesh STF) को बिजली चोरी करने वाले गिरोह (gang of power thieves) के सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है. गिरफ्तार आरोपी इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस व रिमोट (Electronic Chip Device & Remote) जैसे उपकरणों की मदद से विद्युत मीटर से छेड़छाड़ कर उसे धीमा कर देते थे. जिससे बिजली का बिल कम आता था. यूपी एसटीएफ ने सतीश शर्मा, अली उमर, अर्जुन प्रसाद, सोनू पाल, रमन गौतम को किया गिरफ्तार किया है.
यूपी एसटीएफ ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, रिमोट चिप (Electronic Chip Device & Remote) बरामद किए हैं. आरोपी इलेक्ट्रानिक चिप से विद्युत मीटर धीमा कर देते थे. जिससे बिजली उपभोक्ताओं को कम बिजली का बिल जमा करना पड़ता था. गिरोह के सदस्यों द्वारा इस कार्य को करके अवैध तरीके से धन अर्जित किया जाता था. यूपी एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आशियाना (Thana Ashiana) लखनऊ पर पहले से भी कई अभियोग पंजीकृत हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों (arrested accused) के पास से यूपी एसटीएफ ने तीन मोबाइल, दो रजिस्टर, कई विद्युत मीटर, मेडिकल में प्रयोग होने वाली सिरिंज, रिमोट, चिप, बेस्ट मीटर विद्युत मीटर से संबंधित किट और एक कार और एक स्कूटी सहित 10000 रुपये नगद बरामद (10000 cash recovered along with a car and a scooty) हुए हैं. इस गिरोह के पांचों सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के एलडीए चौराहा आशियाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से बिजली चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बिजली चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है. गिरफ्तार आरोपी इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस व रिमोट जैसे उपकरणों की मदद से विद्युत मीटर से छेड़छाड़ कर उसे धीमा कर देते थे.
म