उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई, 5 अभियुक्तों को भेजा जेल - अफवाहों पर रोक खबर

राजधानी लखनऊ में अफवाह फैलाने वाले अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीं अभियोग पंजीकृत कर अफवाह फैलाने वाले पांच अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.

अफवाह फैलाने वाले अभियुक्तों कों जेल भेजा.

By

Published : Sep 20, 2019, 11:44 AM IST

लखनऊ:बढ़ रही अफवाहों पर रोक लगाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अफवाह फैलाने वाले अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें थाना पीजीआई और थाना हसनगंज में अभियोग पंजीकृत अफवाह फैलाने वाले पांच अराजकतत्वों को जेल भेजा गया है.

अफवाह फैलाने वाले अभियुक्तों कों जेल भेजा.

झूठी अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई
लखनऊ जनपद में बच्चा चोरी की अफवाहें, मारपीट आदि जैसी घटनाएं सामने आ रही थी, जिसको लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने यह निर्देश दिए थे कि जो कोई भी झूठी अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीजीआई और थाना हसनगंज में अभियोग पंजीकृत कर अफवाह फैलाने वाले पांच अराजकतत्वों को जेल भेज दिया. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनता से अपील की है कि वह अफवाहों का विश्वास न करें और न ही अफवाह फैलाने की कोशिश करें.

इस से पढ़ें:- पड़ोसी राज्यों से आई है यूपी में बाढ़, 24 घंटे बाद कम होगा प्रकोप

डायल 100 पर पुलिस को सूचना दें
किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और जब तक सूचना की पूरी तरह से पुष्टि न हो जाए तब तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें. अगर आपको ऐसा कहीं लगता है तो डायल 100 पर पुलिस को सूचना दें और किसी को शक के आधार पर मारा-पीटा नहीं जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details