लखनऊ:राजधानी की लखनऊ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुडंबा थाने में घटित घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, 7 कारतूस, मोटरसाइलिक समेत चार मोबाइल भी बरामद किए हैं.
लखनऊ: गुडंबा गोलीकांड में फरार चल रहे पांच अभियुक्त गिरफ्तार - लखनऊ गुडंबा गोलीकांड
राजधानी की लखनऊ पुलिस ने गुडंबा थाने में घटित घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये आरोपी कई आपराधिक घटनाओें को अंजाम देकर फरार चल रहे थे.
अपराधी सेल्समैन को मारी थी गोली
राजधानी में गुडंबा के कोकाकोला फैक्ट्री रिंगरोड स्थित बियर शॉप में काम करने वाले सेल्समैन जितेंद्र को सोमवार देर रात बदमाशों ने गोली मार दी थी. वारदात के वक्त वह कैश काउंटर पर था. घायल जितेंद्र को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था.
आए दिन राजधानी में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में गुडंबा थाना अंतर्गत गोलीकांड और लूटपाट कर दहशत फैलाने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.