उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा प्रतिबंधित मछली से भरा ट्रक - प्रतिबंधित मछली

लखनऊ मत्स्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित थाई मंगूर मछली से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है. सूचना मिलने पर मत्स्य विभाग ने यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद मछली व्यापारी और मंडी परिसर के लोग सवालों के घेरे में हैं.

मछली से भरा ट्रक पकड़ा गया.
मछली से भरा ट्रक पकड़ा गया.

By

Published : Feb 8, 2021, 10:41 PM IST

लखनऊः मत्स्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित थाई मंगूर मछली से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है. मत्स्य विभाग को सूचना मिली थी कि लखनऊ में दुबग्गा मछली मंडी में एक ट्रक बंगाल से आया है. इसमें प्रतिबंधित मछली भरी हुई है. मौके पर छापामारी करने पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर मत्स्य विभाग मोनिषा सिंह ने ट्रक में भरी हुई प्रतिबंधित मछली को निर्धारित जगह पर नष्ट कराया.

प्रतिबंधित मछली.

उत्पादन और बिक्रीहै प्रतिबंधित

छापा मारने पहुंची डिप्टी डायरेक्टर मोनिषा सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दुबग्गा मछली मंडी में प्रतिबंधित मछली बेचने के लिए आई है. मौके पर एक ट्रक भरा हुआ भी है. सूचना के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर छापा मारा गया और अवैध मछली से लदा हुआ ट्रक बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभाग इस मछली को न खाने की हिदायत देता रहता है. क्योंकि इस मछली से लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानी जाती है. इस मछली को न खाया जाए और न ही इसका उत्पादन और बिक्री दोनों ही प्रतिबंध है.

गड्ढे में दफनाईं गई मछलियां

मत्स्य विभाग के अधिकारियों की छापेमारी में प्रतिबंधित मछली से भरे ट्रक की मछलियों को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दफना दिया गया. जिला प्रशासन ने इसके लिए महपतमऊ गांव में स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर अनुमति दी थी. यहां ट्रक में भरी सभी मछलियों को गड्ढे में डालकर फिनाइल के तेल से मछलियों को विनिष्टीकरण किया गया है. यह कार्रवाई जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के साथ में मत्स्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details