लखनऊ:गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मछली विक्रेता ने मामूली बात पर एक युवक पर बांके से हमला कर दिया. इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.
लखनऊ: मछली विक्रेता ने युवक पर किया बांके से जानलेवा हमला - लखनऊ की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मछली विक्रेता ने किसी बात पर बहस होने पर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया.
युवक पर जानलेवा हमला.
जानें पूरा मामला-
- मामला राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के खुरदही बाजार का है.
- यहां एक मछली विक्रेता शंकर ने राजू नाम के एक युवक पर मछली बेचने का दबाव बनाया.
- राजू ने मछली बेचने से इनकार कर दिया.
- इस पर गुस्साएं मछली विक्रेता शंकर ने राजू पर बांके से हमला कर दिया.
- इस जानलेवा हमले में राजू बुरी तरह जख्मी हो गया.
- घायल को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
- पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.