लखनऊ : पांचवें चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है, इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. ईटीवी भारत ने फस्ट टाइम वोटर्स से बात की उनका कहना है कि हम पहली बार मतदान करने को लेकर काफी खुश हैं.
लखनऊ में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखा जोश. प्रधानमंत्री चुनना है बड़ी जिम्मेदारी
- युवा मतदाता जो लोकसभा इलेक्शन में पहली बार मतदान कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि वह बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं कि उन्हे देश का प्रधानमंत्री चुनने का मौका मिल रहा है.
- युवाओं ने बताया कि वह सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं, सारे काम छोड़ कर के सबसे पहले वोट करने आए हैं.
- युवाओं का कहा कि देश का प्रधानमंत्री चुनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है,ऐसे में हम सोच समझकर मतदान करेंगे.
- हम देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं और देश सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर वोट करेंगे.