लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. परिवहन निगम अब वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी कर रहा है. पहले चरण में 100 एसी इलेक्ट्रिक बसें (Economical AC Electric Buses) चलाई जाएंगी. इन एसी बसों का किराया अन्य एसी बसों की अपेक्षा कम होगा. सस्ती दर पर यात्री सफर कर सकेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले गाजियाबाद और लखनऊ में इन बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. प्रयोग सफल होने पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सस्ती इलेक्टिक एसी बसों की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी.
क्या कहते हैं यूपी के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की लखनऊ और गाजियाबाद में कुछ चुनिंदा मार्गों पर 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में यह बसें पायलट तौर पर चलाई जाएंगी. इसके बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में सेवाएं शुरू की जाएंगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि जनता को बेहतरीन सस्ती परिवहन सेवा उपलब्ध होगी.
अभी तक एसी बसों के लिए 2x2 सीटिंग अरेंजमेंट बसों की व्यवस्था थी, लेकिन अब 3x2 सीटिंग अरेंजमेंट बस सेवा को नवीन अनुबंधित बस योजना के अंतर्गत अनुबंध किए जाने की योजना है. उन्होंने बताया कि 3x2 सीटिंग कैपेसिटी वाली बसों का किराया 1 रुपए 63 पैसे प्रति किलोमीटर आएगा, जबकि 2x2 सीटिंग अरेंजमेंट बसों का किराया 1.93 पैसे प्रति किलोमीटर आता है. इससे प्रति किलोमीटर कुल 30 पैसे का अंतर आएगा. प्रदेश के लोगों को सस्ती एसी बस सेवा उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने बताया कि साधारण और एसी बस मिलाकर 1235 बसों को लेटर आफ इंटेंट जारी किया जा चुका है. इनमें 770 बसों का संचालन शुरू हो गया है.
शहरों में चल रही हैं इलेक्ट्रिक बसें:नगरीय परिवहन निदेशालय की तरफ से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कराया जा रहा है. इन शहरों में यात्रियों को सस्ती इलेक्ट्रिक एसी बसों की सुविधा मिल रही है. लखनऊ में भी 100 एसी इलेक्ट्रिक वैसे संचालित हो रही हैं. इसके अलावा कानपुर, बनारस, गोरखपुर, मथुरा, झांसी, मेरठ, आगरा और अयोध्या में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नशे के माफिया की कर रहे थे मदद, एक दारोगा और दो सिपाही सस्पेंड