लखनऊ: केंद्र सरकार ने NEET PG काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे में राज्य के मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर भी एमडी-एमएस व पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला होंगे. पहले चरण में पुरानी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, दूसरे चरण में इस साल मान्यता मिलने वाली सीटों को काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा. मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट (यूजी), पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स में नीट परीक्षा के जरिये प्रवेश मिलता है. ऐसे में मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) ने दो दिन पहले शेड्यूल जारी कर दिया है.
वहीं, अभ्यर्थी आज से mcc.nic. in पर पंजीकरण करा सकते हैं. यूपी में पहले से नेशनल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एनएमसी) की ओर से 30 मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स की मान्यता दी गयी है. इसमें 11 सरकारी, एक ट्रस्ट का मेडिकल कॉलेज है. वहीं, 19 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमडी-एमएस की पढ़ाई होती है. इन कॉलेजों में कुल 2091 पीजी सीट्स हैं.
NEET PG काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी इसे भी पढ़ें - LU: बीकॉम के साथ यूजी के पांच कोर्सेज में सीटें खाली, जानिए कब से शुरू होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग
दूसरे राउंड में शामिल होंगी नई सीटें
पहले चरण के रजिस्ट्रेशन के बाद मैरिट जारी होगी. इसके बाद शेष सीटों पर दूसरे चरण की काउंसिलिंग होगी. इसमें नई सीटों को भी शामिल किया गया है. सीटों पर दाखिला सेंट्रल व स्टेट रैंकिंग द्वारा होगा. एनएमसी में 200 एमडी-एमएस सीटों की मान्यता के लिए आवेदन किया गया है. इनकी मंजूरी मिलने पर दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा. संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. बीडी सिंह के मुताबिक राज्य में पीजी की 200 सीटें बढ़नी हैं. जैसे ही मान्यता मिलेगी. उन्हें मैरिट में शामिल कर लिया जाएगा.
NEET PG काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी यूपी में पीजी कोर्स की पढ़ाई
- 19 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में होती है पीजी कोर्स की पढ़ाई
- एमडी-एमएस, पीजी डिप्लोमा की 1027 सरकारी सीटों पर है होता है प्रवेश
- प्राइवेट में 1064 एमडी-एमएस व पीजी डिप्लोमा सीटों पर होता है प्रवेश
- प्रदेश में 177 सुपर स्पेशयलिटी कोर्स (डीएम-एमसीएच) की सीटें