गोरखपुर: कोविड-19 संक्रमण के बीच आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जहां सरकारी महकमा पूरी तत्परता के साथ लगा हुआ है तो वहीं प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर भी आम लोगों को उचित रेट पर कम समय में स्वास्थ्य परीक्षण आदि की सुविधाओं को प्रदान कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण और मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के मंत्री जय प्रताप सिंह ने सीएम सिटी में प्रदेश के पहले प्राइवेट डिजिटल डायग्नोस्टिक लैब का शुभारंभ किया है.
जानकारी देते लाइव साइंस के हेड केएम सिंह. शहर के तारामंडल रोड पर स्थित प्राइवेट स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने डायग्नोस्टिक सेंटर की खूबियों के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. यह डायग्नोस्टिक सेंटर जहां आम लोगों की जरूरतों के हिसाब से डिजिटल जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल पर भेजने का कार्य करेगा तो वहीं घंटों जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. स्मार्ट डायग्नोस्टिक जहां आम लोगों को जांच की सुविधा प्रदान करेगा. वहीं विश्व स्तरीय डॉक्टर विभिन्न जांचों के संबंध में मरीजों को परामर्श देकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी देंगे.
इस संबंध में लाइव साइंस के हेड केएम सिंह ने बताया कि इस स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर पर मरीजों को आने की जरूरत नहीं होगी. घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से परामर्श और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. होम विजिट की सुविधा भी उचित मूल्य पर दी जाएगी. आधुनिक मशीनों द्वारा जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है. साथ ही मरीजों की बीमारियों के बारे में विश्वस्तरीय डॉक्टरों की टीम के साथ परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के पहले प्राइवेट स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर का मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में शुभारंभ करने का मौका मिला है. यह स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर लोगों को घर बैठे उनकी जांच रिपोर्ट मुहैया कराएगा. वहीं कम समय में लोगों को सही रिपोर्ट भी प्राप्त होगी. अब कोविड-19 में लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोगों को यह सुविधा घर बैठे प्राप्त होगी. प्रदेश सरकार भी कंपनी के अधिकारियों से बात कर इन सुविधाओं को जल्द ही जिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएससी आदि जगहों पर क्रियान्वित करने की योजना तैयार करेगी.