उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में दो फीट का मतदाता डालने पहुंचा वोट - यूपी नगर निकाय चुनाव 2023

first phase up municipal election voting live update 2023
first phase up municipal election voting live update 2023

By

Published : May 4, 2023, 6:40 AM IST

Updated : May 4, 2023, 6:16 PM IST

18:14 May 04

झांसी में दो फीट का मतदाता डालने पहुंचा वोट

झांसी में वोट डालने पहुंचा दो फीट का मतदाता.

झांसी में वार्ड नंबर 4 के बूथ पर दो फीट यानी 24 इंच का मतदाता वोट डालने पहुंचा. उसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. इस मतदाता का नाम रवि कुशाहा है. इनके पिता का नाम भोले कुशवाहा और माता का मीना कुशवाहा है. मां मीना कुशवाहा के मुताबिक वे झांसी के खुशीपुरा मोहल्ले में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा रवि है जिसका कद दो फीट का है. वहीं दूसरा बेटा अमित है जिसका कद ठीक है. मां के मुताबिक रवि अब तक दो बार मतदान कर चुके हैं. उन्होंने सरकार से अपने बेटे रवि के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है.

18:06 May 04

अतीक के घर के बाहर पोलिंग बूथ पर पसरा रहा सन्नाटा

प्रयागराज में स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार अतीक अहमद के चकिया वाले आवास के बाहर सन्नाटा दिखा. यही नहीं अतीक अहमद के घर के ठीक सामने के पोलिंग बूथ में इस चुनाव में पहले के चुनावों के मुकाबले पूरी तरह से सन्नाटा रहा. कभी इन बूथों पर अतीक के समर्थकों की भीड़ जमा रहती थी. पार्षद से लेकर सांसद तक के चुनाव में चकिया के अतीक अहमद के घर व कार्यालय जीत हार को प्रभावित करने के लिए संदेश जारी होता था. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उसके घर के आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा दिखा.

17:06 May 04

रामपुर में वोट डालने के बाद पूर्व मंत्री नावेद मियां ने आजम खान पर किया कटाक्ष

यह बोले पूर्व मंत्री नावेद मियां.

सपा नेता आजम खान के धुर विरोधी रहे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बूथ की सुरक्षा और इंतजाम की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने सपा को बिल्कुल अलग कर दिया है. यह पहली बार है जब जनता सपा के खिलाफ एकजुट हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रामपुर नगर पालिका में इससे सुधार आएगा. दस साल से चल रही लूट खसोट खत्म हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे आजम खान का पालिका की सीट से कब्जा खत्म हो जाएगा. उनके हाथ से एक-एक कर सारी सीटें निकल रहीं हैं. यह सीट भी निकल जाएगी.

15:15 May 04

कौशांबी में बीजेपी नेता ने वोट देने के बाद मतपत्र किया वायरल

कौशांबी में बीजेपी नेता ने वोट देने के बाद मतपत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है. वहां भरवारी नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए वोट देने पहुंचे भाजपा नेता ने वोट देने के बाद मतपत्र की फोटो खींची. इसके बाद इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है.जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि मतपत्र वायरल के जाने का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में जांच की जा रही है कि आखिर मोबाइल बूथ के अंदर कैसे पहुंचा और जो कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मतपत्र वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

14:56 May 04

प्रयागराज में कीचड़ से होकर बूथ जाने को मजबूर मतदाता

प्रयागराज में कई बूथों के बाहर कीचड़ से गुजरे मतदाता.

प्रयागराज में निकाय चुनाव की वोटिंग जारी है. शहर की सीमा में शामिल किए गए नए क्षेत्रों में लोग उत्साह के साथ वोट डालने जा रहे हैं. शहर पश्चिमी विधान सभा के मरियाडीह, लाल बिहारा ऐसे इलाके हैं जो पहले नगर निगम सीमा में शामिल नहीं थे. इन इलाकों की सड़कें, गलियां व नालियां आज भी गंदगी से पटी हुई थी. मतदाता कीचड़ भरे रास्ते से होकर वोट डालने जा रहे हैं. उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

14:45 May 04

संभल में फर्जी वोटिंग करतीं बुर्कानशीं महिलाओं समेत 60 लोग गिरफ्तार

संभल में निकाय चुनाव में फर्जी वोटिंग करते हुए पुलिस ने बुर्कानशीं महिलाओं समेत 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी चक्रेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है. एसपी का कहना है कि वोटिंग के बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. ये फर्जी वोटर चंदौसी, संभल और गुन्नौर तहसील से पकड़े गए हैं.

14:36 May 04

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे मन्नू अंसारी ने डाला वोट

गाजीपुर में मुख्तार व अफजाल अंसारी के मोहम्मदाबाद विधायक भतीजे शोएब उर्फ मन्नू अंसारी ने नगर निकाय चुनाव में मतदान किया. मोहम्मदाबाद विधायक शोएब उर्फ़ मन्नू अंसारी ने मतदान लिए अपने बूथ पर तकरीबन 2 घंटे लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. इसके बाद उन्होंने मतदान किया.

14:13 May 04

आप पार्षद प्रत्याशी का परिवार सहित वोटर लिस्ट से नाम गायब

आप पार्षद प्रत्याशी का परिवार सहित वोटर लिस्ट से नाम गायब

गोरखपुर में वार्ड नंबर 19 से आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रत्याशी सविता राव श्रीनेत और उनके पूरे परिवार का वोट मतदाता सूची से गायब हो गया. जबकि, नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्षद प्रत्याशी ने वोटर लिस्ट में नाम, क्रमांक संख्या सब कुछ दर्ज होने का हवाला दिया था. इसके आधार पर ही उनका नामांकन वैध हुआ था. लेकिन, जैसे ही मतदान करने पार्षद प्रत्याशी जाती हैं तो न तो वोटर लिस्ट में उनका नाम होता है और न ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों का. इसके बाद महिला प्रत्याशी गुस्से से लाल हो जाती है. वह अपने विरोधियों और प्रशासन के ऊपर गुस्सा निकालती हैं. पार्षद प्रत्याशी सविता राव श्रीनेत ने कहा कि उनके नाम के साथ ही पड़ोस के लोगों का नाम भी मतदाता सूची में था. लेकिन, आज यह सारे नाम मतदाता सूची से गायब हैं. इसे देखकर बेहद दुख हो रहा है. वे कहती हैं कि इसके लिए किसको दोष दें, प्रशासन को या फिर विरोधी को. फिलहाल, मतदाता सूची से अपना नाम गायब होने से आहत पार्षद प्रत्याशी वार्ड में अपने लोगों तक पहुंचकर मतदान की अपील करती रहीं और आपबीती भी सुनाई.

13:32 May 04

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने किया मतदान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोले- विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ रहे चुनाव

मुरादाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने अपने परिवार के साथ मेथोडीस गर्ल्स इंटर कॉलेज में बने आदर्श बूथ पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि हम विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. कहा कि वह सभी नगर निगम और नगर पालिका मैं बड़ी जीत प्राप्त करेंगे. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ा है. पिछली बार जो देश की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया था, इस बार भी अपने एजेंटों के साथ विकास और सुरक्षा को लेकर हमारे सभी वरिष्ठ नेता देश की महान जनता के बीच में गए हैं. जनता से वोट डालने का निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चुनाव परिणाम आएंगे तो भाजपा के शत-प्रतिशत मेयर और अधिकतर नगर पालिका व नगर पंचायतों में भाजपा की जीत होगी.

12:58 May 04

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- कांग्रेस हमेशा हिंदू विरोधी पार्टी रही

प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाल्मिकी इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर निकाय के चुनाव में इस बार भी पूर्ण बहुमत से ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने जनता से बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि अखिलेश यादव तनाव में हैं. नगर निकाय चुनाव में उनकी पार्टी का कहीं अता-पता नहीं है. सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान समय-समय पर देते रहते है. विकास का मतलब भारतीय जनता पार्टी और गुंडई का मतलब समाजवादी पार्टी है. माफिया को संरक्षण देने वाली समाजवादी पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिंदू विरोधी पार्टी रही है. आज देश में जो भी नुकसान हो रहा है, उसके मूल में कांग्रेस पार्टी है. 370 जैसा पाप जो कांग्रेस पार्टी ने किया था, उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिटा दिया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है. हनुमान जी राम भक्त हैं. जो राम भक्त होता है, वह हनुमान भक्त भी होता है. बजरंग दल भी उसी रूप में रहता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में बजरंग दल को देश विरोधी संगठन बताकर उसका विरोध किया है. यह कांग्रेस के लिए घातक साबित होगा. बजरंग दल राष्ट्रभक्त संगठन है. इसका खामियाजा कांग्रेस को देश और कर्नाटक में भी भुगतना पड़ेगा.

12:22 May 04

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने किया मतदान

शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी बोलीं- यूपी निकाय चुनाव में खिलेगा कमल

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने संभल जिले के चंदौसी स्थित अपने गृह नगर के बूथ नंबर 32 पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी अच्छा परिणाम लेकर आएगी. उन्होंने दावा किया कि पूरे यूपी में इस बार निकाय चुनाव में कमल खिलेगा. राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करा रहा है. कहीं भी किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है. गुलाब देवी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है. विपक्ष जिस तरह से सरकार पर आरोप लगा रहा है, वह आरोप निराधार हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा और नीति सिद्धांत नहीं है. गुलाब देवी ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद सभी शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जनता से किए गए सभी वादों को भी पूरा किया जाएगा. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी यूपी निकाय चुनाव के जरिए 2024 का लोकसभा चुनाव देख रही है. इसीलिए बीजेपी निकाय चुनाव में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.

11:43 May 04

उन्नाव में चुनाव में लगे कर्मचारियों को जमीन पर बैठकर काम करना पड़ा

उन्नाव में कर्मचारियों को जमीन पर बैठकर करना पड़ा काम

उन्नाव में अव्यवस्थाओं के बीच चुनाव कराया जा रहा है. पोलिंग स्टेशनों पर कहीं पर पानी की व्यवस्था नहीं की गई है तो कहीं मतदाताओं के हाथ में लगाई जाने वाली स्याही नहीं है, जिससे मतदान प्रभावित है. उन्नाव जिला निर्वाचन अधिकारी और शासन द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. मतदाता कई घंटे से लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन, अव्यवस्थाओं के बीच मतदान नहीं हो पा रहा है. बीघापुर नगर पंचायत में स्थापित बूथ पर चुनाव में लगे कर्मचारियों को मेज व कुर्सी तक नहीं उपलब्ध हो पाई है, जिससे उन्हें जमीन पर बैठकर काम करना पड़ रहा है.

11:34 May 04

प्रयागराज में पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने डाला वोट

पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने डाला वोट

प्रयागराज में पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने गर्ल्स इंटर कॉलेज में वोट डाला. मीडिया के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को एक तरफा वोट पड़ रहा है. इस बार पूर्वांचल में माफिया राज का अंत हो चुका है. इस पर भी लोग पार्टी को वोट करेंगे. अभी तक माफिया के साए में चुनाव होते थे और जनता डरी-सहमी अपने मत का प्रयोग करती थी. लेकिन, इस बार जनता समझ चुकी है कि वोट किसको करना है. इतना नहीं कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा जय बजरंगबली के सवाल पर कहा कि कांग्रेस और अन्य पार्टियां सांप्रदायिक पार्टियां बन चुकी हैं, जो संविधान की परवाह न करते हुए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रही हैं, जिससे संविधान का उल्लंघन हो रहा है.

महराजगंज के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सदर नगर पालिका क्षेत्र के सुकठिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है. सभी लोगों से अपील है कि वह पूरे परिवार के साथ आकर मतदान करें, ताकि अच्छा प्रत्याशी चुनकर जाए. जो नगर का विकास कर सके. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर भाजपा प्रदेश की सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में जीत दर्ज करेगी.

11:06 May 04

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में किया मतदान

लखनऊ: रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह ने गोमती नगर विपुल खंड के स्कॉलर होम मतदान केंद्र पर मतदान किया. राजनाथ सिंह के साथ उनकी पत्नी सावित्री सिंह भी मौजूद रहीं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजनाथ सिंह ने अपना वोट डाला. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी लोगों को इस मौके पर अपने मतदान का उपयोग करना चाहिए. भारी संख्या में लोग आएं और अपना मतदान करें. इससे पहले महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल भी यहां पहुंचीं. उन्होंने भी लोगों से वोट देने की अपील की. सुषमा खर्कवाल ने अपना वोट वृंदावन कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर डाला था. इसके बाद में उन्होंने शहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण शुरू किया. राजनाथ सिंह जब यहां पहुंचे तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कितनी देर उनको वोट देने में लगी, उतनी देर मतदान केंद्र को बंद कर दिया गया था. मीडिया की धक्का-मुक्की के बीच और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने कुछ देर के लिए बातचीत की. उन्होंने कहा कि शहर की सरकार बनाने में अपना योगदान दें.

10:58 May 04

रामपुर के रजा डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लगी लाइन लगी. बूथों पर महिलाओं की संख्या अच्छी खासी रही. महिलाओं में चुनाव को लेकर काफी जोश है. महिलाएं इस बार कुछ बदलाव चाहती हैं. वे विकास चाहती हैं. उसी को लेकर महिलाएं मतदान कर रही हैं. उनका कहना है कि जो भी चेयरमैन बने वह जनता के हित में बेहतर हो और जनता का भला सोचे. इसी सोच को लेकर महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान कर रही हैं. रजा डिग्री कॉलेज के बूथों पर महिलाओं की लंबी लाइन लग रही है.

10:32 May 04

चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत में मतदान बाधित

चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 का मतदान बाधित हो गया. इस दौरान करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक मतदान बाधित रहा. बैलट पेपर पर नाम चेंज होने के कारण मतदान शुरू नहीं किया जा सका. इसके चलते मतदाता सुबह से लाइन में लगे रहे. वहीं, नाम गायब होने की सूचना के बाद निर्वाचनकर्मियों में हड़कंप मच गया. प्रत्याशी, एजेंट और समर्थकों में नाराजगी देखने को मिली. जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने बताया कि आपसी सहमति के आधार पर सभी बैलेट पेपर पर नाम संशोधित कर मतदान शुरू करा दिया गया. इस सीट पर 4 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. करीब सवा नौ बजे मतदान शुरू किया गया. फिलहाल, मतदान निर्वाध रूप से जारी है.

10:29 May 04

गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने मतदान से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उनकी पत्नी ने भी उन्हें तिलक लगाकर विजय की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद डॉ मंगलेश मतदान के लिए निकले. वे वार्ड नं. 80 के भाग संख्या 812 एसडी एकेडमी में अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने मतदान कर नगरवासियों से अपील कि आप भी निकले और मतदान करें. वहीं, समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद भी सर माउंट स्कूल निकट जीडीए ऑफिस में मतदान किया. काजल निषाद ने भी मतदाताओं से अपील की कि वह घर से निकले और मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं. थोड़ी सी बारिश के बाद सुहाना मौसम हो जाने को लेकर काजल निषाद ने कहा कि यह मतदाताओं के लिए बहुत ही बेहतरीन माहौल और मौसम बन पड़ा है. इसमें उन्हें मतदान के लिए तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी और ना ही धूप की चिंता. धूप निकलती भी है तो मौसम खुशनुमा और ठंड से भरा होगा. ऐसे में शहर की सरकार और नगर के विकास के लिए लोग निकले और बढ़-चढ़कर मतदान करें.

09:49 May 04

वाराणसी में उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने वाराणसी के हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में अपना मतदान दिया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का दावा किया. इस दौरान बातचीत में आयुष मंत्री ने कहा कि अब डबल इंजन सरकार ट्रिपल इंजन में तब्दील होने वाली है. हम दो तिहाई से भी ज्यादा सीटों से विजयी होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जिस जीत का दावा करती है, वह जीत उनके ख्वाबों के सपनों की तरह है. हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. जनता बीजेपी को भरपूर सहयोग देती है. उसी का परिणाम है कि हम उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव जीत रहे हैं. निकाय चुनाव के मुद्दे को लेकर आयुष मंत्री ने कहा कि बनारस में जनता के स्थानीय मुद्दे डबल इंजन की सरकार ने लगभग दूर कर दिए हैं. कमोबेश जो काम बचे हैं तो वह भी अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद हो जाएंगे. जनता काशी के विकास को देख और समझ रही है, इसलिए वह और किसी के भी छलावे में आने वाली नहीं है.

वाराणसी में स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं निबन्धन राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल अपने बूथ प्राथमिक विद्यालय खोजवां परिवार के साथ वोट देने पहुंचे. मताधिकार के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाइयों और बहनों से उनका निवेदन है कि मतदान में अवश्य भाग लें. ये लोकतंत्र में अधिकार मिला है. हर पांच वर्षों में चुनाव होता है. जो व्यक्ति बैठा था, उसने क्या कार्य किए यह विचार करना चाहिए. विचार करने के बाद आप पाएंगे कि सिर्फ एक ही पार्टी विकास का कार्य कर रही है और वो है कमल का फूल.

वहीं पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि कहीं कुछ भी कार्य नहीं हुआ. इस पर उन्होंने वाराणसी के विकास को लेकर कहा कि जहां आप खड़े हैं इसी विद्यालय में उन्होंने पढ़ाई की है. यहां गंदगी की भरमार हुआ करती थी. 2014 के बाद इसे देखिए कितना सुंदर बना दिया गया है. अगर इस तरह के विकास के कार्य किसी को दिखाई न पड़ें, अगर किसी को आंखों में मोतियाबिंद हो गया है तो उसमें हमारा क्या दोष है.

09:37 May 04

कौशांबी जिले की 2 नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों में सुबह से ही मतदान शुरू हो गया. मतदाताओं में वोटिंग के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला. अध्यक्ष पद के 144 प्रत्यशियों और 1121 सभासद पार्षद पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिले के 122 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपना वोट डाल रहे हैं. 2 लाख 76 हजार मतदाता अध्यक्ष पद और सभासदों के भाग्य का फैसला बैलट पेपर के जरिए करेंगे. जिले के मुख्यालय मंझनपुर स्थित चक नगर सेकंड में सखी पिंक बूथ बनाया गया है, जो मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र बना है. यहां पर लोग वोट कास्ट करने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर सेल्फी भी खींच रहे हैं और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर शहर की सरकार बनाने में अपना योगदान देने की अपील भी कर रहे हैं. वहीं, एक दिव्यांग व्यक्ति ने घर से निकल कर अपने बूथ पर वोट किया.

08:56 May 04

मीडिया को संबोधित करतीं बसपा प्रमुख मायावती और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

राजधानी लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि बसपा का अच्छा रिजल्ट आएगा. उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में जो पहले चरण से जुड़े हुए मतदाता हैं, उनसे पुरजोर अपील करती हूं कि वह अपना वोट डालने के लिए जरूर निकले. अपना वोट जरूर डालें.

08:31 May 04

वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते सीएम योगी

गोरखपुर: नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सबसे पहले 7 बजे अपने बूथ पर वोट डालने पहुंचे. मतदान को लेकर हमेशा 'पहले मतदान फिर जलपान' का मंत्र देने वाले योगी ने इसे मतदान के दिन खुद चरितार्थ किया. गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर अपने मताधिकार का उन्होने प्रयोग किया. सुबह 7:01 बजे ही इस आदर्श मतदान केंद्र के बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने. मतदान के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सिर्फ अधिकार ही नहीं यह लोगों का कर्तव्य भी है. इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. नगरी सरकार बनाने में पूरे उल्लास के साथ जुड़ना चाहिए. उन्होंने 4 मई की तारीख में खुशनुमा हुए माहौल को भी अच्छे मतदान के लिए बेहतर संकेत बताया. इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर लौटे और जलपान किया.

मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी ने कहा कि लोग नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने, स्मार्ट व सेफ सिटी बनाने की दिशा में मतदान के माध्यम से अपना योगदान दे सकते हैं. नगरीय क्षेत्रों में सुव्यवस्थित विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए मतदान के अधिकार को कर्तव्य मानकर इसका लोग बेहतर उपयोग करें. योगी ने मतदान को लोकतंत्र का उत्सव बताते हुए सबका अभिनंदन करते हुए कहा कि पूरे नगर निकाय चुनाव में प्रदेश में 4 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता दो चरणों में भाग लेकर नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण में गुरुवार को 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिकाओं व 276 नगर पंचायतों में कुल 7288 बूथों पर मतदान हो रहा है. इसमें 2 करोड़ 40 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अच्छी व्यवस्था की है. साथ ही ईश्वर की विशेष कृपा है कि मौसम इतना सुहावना हो गया है. 4 मई को प्रायः इतना सुहावना मौसम नहीं देखा जाता रहा है.

नगर निगम चुनाव में अपने बूथ के पहले मतदाता बनने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2022 में भी मतदान करने वाले पहले वोटर बने थे. लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान को लेकर वह न केवल सतत लोगों को जागरूक करते हैं, बल्कि स्वयं भी इसके लिए प्रतिबद्ध रहते हैं. लगातार तीन चुनाव में बूथ का वोटर नम्बर वन बनना इसका प्रमाण है. मुख्यमंत्री के मतदान को लेकर उनके बूथ के प्रभारी और स्थानीय भाजपा के पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मतदान में दिखने वाले उत्साह के बाद मतदाताओं में भी उत्साह बढ़ जाता है और यहां बड़े पैमाने पर वोटिंग होती हैं.

07:58 May 04

मीडिया से बात करतीं सपा महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने गोमती नगर स्थित सेंट जॉन बॉस्को कॉलेज में मतदान किया. हालांकि, उन्हें अपना ही वोट डालने में 20 मिनट से ज्यादा का समय लग गया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाग संख्या 1784 की ईवीएम खराब थी. कई लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वोट डालने के बाद बाहर निकलीं मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने कहा कि शहर की जनता चेंज के लिए वोट करें यह मेरी अपील है.

समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने कहा कि लगभग 20 मिनट तक यहां पर जिस मशीन पर मुझे वोट डालना था, वह खराब रही. शिकायत के बाद सही हुई, तब वोट पड़ पाया. जनता को थोड़ी दिक्कत हुई. उन्होंने कहा कि आज की सुबह मेरे लिए ही खास नहीं, बल्कि लखनऊवासियों के लिए भी काफी खास है. उन्हें अपने घरों से निकलकर वोट डालना चाहिए, जिससे लखनऊ की तस्वीर बदली जा सके. उन्होंने कहा कि लखनऊ की पुरानी सांस्कृतिक धरोहर वापस लाने के लिए जनता को आगे आना होगा. उनका कहना है कि लखनऊ की बदरंग तस्वीर को खुशरंग जनता अपने वोट से ही बना सकती है, इसलिए लखनऊ के चेंज के लिए लोग वोट करें, यह मेरी अपील है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से महापौर प्रत्याशी के लिए वंदना मिश्रा को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने सुषमा खर्कवाल, बहुजन समाज पार्टी ने शाहीन बानो, कांग्रेस पार्टी ने संगीता जायसवाल और आम आदमी पार्टी ने डॉ अंजू भट्ट को चुनाव मैदान में उतारा है.

07:45 May 04

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के सैंट जॉन बॉस्को कॉलेज के मतदान स्थल के भाग संख्या 1784 में ईवीएम खराब हो गई. इस कारण समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा का वोट नहीं पढ़ पा रहा है. इस पर सपा प्रत्याशी ने नाराजगी जताई है. आधे घंटे से लोग वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं. वोट डालने पर ईवीएम बता रही इनवेलिड. वहीं, अलीगंज स्थित केंद्रीय विद्यालय लाला लाजपत राय वार्ड का मतदान केंद्र बना हुआ है. जहां अभी पहले वोटर का इंतजार किया जा रहा है.

06:05 May 04

झांसी में दो फीट का मतदाता डालने पहुंचा वोट

गोरखपुर में सीएम योगी ने डाला वोट

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया. नगर निकाय चुनाव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल और अन्य महत्वपूर्ण भारतीय जनता पार्टी नेता तय समय पर लखनऊ में वोट डालेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने इन नेताओं के वोट डालने का समय जारी किया है. इसमें सबसे बड़ा नाम रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का है. भारतीय जनता पार्टी के अन्य बड़े नेता भी अपने-अपने जिलों में डालेंगे. कई बड़े नेता दूसरे चरण में मतदान करेंगे.

लखनऊ में वोट डालने वाले नेताओं की सूची

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह :स्कॉलर्स होम स्कूल विपुल खंड, गोमती नगर - प्रातः 09:15 बजे

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक : महानगर बॉयज इंटर कॉलेज प्रातः 8:45 बजे

पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा : प्रातः 10 बजे ऐशबाग जल संस्थान कार्यालय नगर निगम जोन 2, ऐशबाग

महानगर अध्यक्ष व एमएलसी मुकेश शर्मा :इस्लामिया कॉलेज, लालबाग प्रातः 8 बजे

महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल : एमिटी स्कूल सेक्टर 8, वृंदावन प्रातः 7 बजे

विधायक एवं पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन : सोंधी टोला चौक प्रातः 10:30 बजे

विधायक डॉ नीरज बोरा : टाइगर पब्लिक स्कूल, अयोध्या दास वार्ड प्रातः 9 बजे

पूर्व मंत्री व एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह : मुंसिपल नर्सरी स्कूल, माल एवेन्यू (आवास विकास मुख्यालय के सामने) प्रातः 10 बजे

नीरज सिंह : स्कॉलर्स होम स्कूल विपुल खंड, गोमती नगर प्रातः 09:15 बजे

पहले चरण में मतदान होने वाले जिलों के नाम

लखनऊ, गोरखपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, उन्नाव, महराजगंज, गाजीपुर, कुशीनगर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाेंडा, बहराइच, श्रावस्ती, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी.

Last Updated : May 4, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details