लखनऊ :मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया (एमपीएलबीआई) द्वारा 6 सितंबर से जयपुर से प्रारम्भ हुए 12 द्विवसीय राष्ट्रव्यापी धार्मिक सौहार्द के लिये सम्पर्क, समन्वय, संवाद अभियान का पहला चरण बुधवार को पूरा हुआ. इस मौके पर लखनऊ में सभी धर्मों के बीच संवाद के कार्यक्रम लगातार चलाये रखने का संकल्प भी लिया गया. इसके साथ ही देश भर में 12 दिन तक चले इस अभियान में, इंसान से इंसान के बीच सम्पर्क अभियान को अब हर घर तक पहुंचाने की रणनीति पर आगे काम करने का निर्णय लिया गया.
कश्मीर में शांति के लिए केंद्र सरकार उठाये पाकिस्तान के विरुद्ध कड़े कदम
राजधानी लखनऊ के कैम्पवेल रोड पर आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि धर्मो के मध्य सम्पर्क, समन्वय व संवाद के साथ सौहार्द व एकीकरण के लिये अतिवाद के विरुद्ध सूफीवादी, ऋषि मुनि परम्परा व विचार को मजबूत शस्त्र के रूप में उपयोग करने पर जोर दिया गया. बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मुईन अहमद खान ने कहा कि देश की ऋषि, मुनि, सूफी परम्परा के रास्ते पर चलकर अतिवादी समूह को परास्त करना, सभी धर्मों का सम्मान करना, इस्लाम में शरीयत के साथ पैगम्बरे इस्लाम के मानवीय दृष्टिकोण पर आधारित तरीकत पर चलने के लिये वातावरण निर्मित करना बोर्ड का उद्देश्य है.