उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सेना महिला पुलिस भर्ती का पहला चरण संपन्न, 16 से होगा मेडिकल परिक्षण - सेना महिला पुलिस भर्ती

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सेना महिला पुलिस भर्ती का पहला चरण शनिवार को संपन्न हो गया. इस चरण में सैकड़ों बेटियां ने 1,600 मीटर के ट्रैक पर जमकर दौड़ लगाई. वहीं उसके बाद लंबी और ऊंची छलांग लगाकर अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाया.

महिला पुलिस भर्ती का पहला चरण हुआ संपन्न.

By

Published : Sep 15, 2019, 8:22 AM IST

लखनऊ:सेना महिला पुलिस भर्ती का पहला चरण शनिवार को संपन्न हो गया. इस चरण में सैकड़ों बेटियां ने 1,600 मीटर के ट्रैक पर जमकर दौड़ लगाई. वहीं उसके बाद लंबी और ऊंची छलांग लगाकर अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाया. अब मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद महिला पुलिस के रूप में देशसेवा करती हुई नजर आएंगी.

महिला पुलिस भर्ती का पहला चरण हुआ संपन्न.
भर्ती रैली में कुल 1,343 बेटियों ने लिया हिस्सा12 से 14 सितंबर तक लखनऊ छावनी स्थित एमसी स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 1,343 बेटियों ने हिस्सा लिया. भर्ती के लिए कुल 4,458 प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जबकि 4,155 का पंजीकरण हुआ था.

16 सितंबर से चिकित्सकीय परीक्षण होगा
अब 16 सितंबर से सफल अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण होगा और 26 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद फाइनल लिस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को जनवरी माह में ट्रेनिंग के लिए बंगलूरू भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें:- सपा को झटका, राज्य संपत्ति विभाग ने लोहिया ट्रस्ट का भवन खाली कराया

यूपी से 12 और उत्तराखंड 13 जिलों से आईं बेटियां
14 सितंबर को भर्ती की प्रथम चरण की प्रक्रिया के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के 12 जिलों और उत्तराखंड के 13 जिलों के 300 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें उत्तर प्रदेश से 233 बालिकाएं शामिल थीं. इनमें उत्तर प्रदेश के जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, बलिया शामिल थे. इसी तरह उत्तराखंड से अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिले से बालिकाएं हिस्सा लेने आईं थीं.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरदोई ब्रांच नहर में मिला बाघ का शव, विभाग में मचा हड़कंप

पहली बार आर्मी में महिला पुलिस की भर्ती
पहली बार आर्मी में महिला पुलिस की भर्ती हुई है, जिससे अब भविष्य में सेना में महिलाओं की भर्ती के रास्ते खुल गए हैं. पहली बार 100 पदों के लिए भर्ती हुई है. आर्मी के अधिकारी ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि भविष्य में पदों की संख्या में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. इससे आर्मी में महिला पुलिस बल की भी एंट्री हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details