लखनऊ: . ND vs SL 1st ODI टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विरोट कोहली ने श्रीलंका के साथ हुए पहले मैच में शतक ठोक दिया. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहला मैच में विराट कोहली ने धुंआधार पारी खेलते हुए सिर्फ 80 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. इस तरह उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपना 45वां शतक जड़ा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया.
विराट इन दिनों पूरे फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले दिनों पांच जनवरी को विरोट अपनी पत्नी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ धार्मिक यात्रा पर वृंदावन पहुंचे थे. उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु नीम करोली में आश्रम पूजा अर्चना की थी. इसके अलावा वह वृंदावन के सेवा कुंज आश्रम में साधु संतों से मिले थे. हालांकि उनकी यह यात्रा गोपनीय थी, मगर उनके पहुंचने के बाद वहां मीडिया और लोगों का तांता लग गया था.
ये भी पढ़ेंःIndia vs Sri Lanka 1st ODI: भारत की शानदार जीत श्रीलंका को 67 रनों से हराया