उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IND vs SL: बाबा नीम करौरी की जय हो! वृंदावन से लौटते ही विराट कोहली ने जड़ा शतक - विराट कोहली बाबा नीम करौरी

IND vs SL के पहले वनडे मैच में पूर्व कप्तान विरोट कोहली (Virat Kohli) ने जबरदस्त पारी खेलते हुए शतक जड़ा दिया. वहीं इंडिया ने इस मैच में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली बाबा नीम करौरी (Baba Neem Karori) के दर्शन के लिए गए थे.

Etv Bharat
विराट ने जड़ा शतक

By

Published : Jan 10, 2023, 9:51 PM IST

लखनऊ: . ND vs SL 1st ODI टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विरोट कोहली ने श्रीलंका के साथ हुए पहले मैच में शतक ठोक दिया. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहला मैच में विराट कोहली ने धुंआधार पारी खेलते हुए सिर्फ 80 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. इस तरह उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपना 45वां शतक जड़ा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया.

विराट इन दिनों पूरे फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले दिनों पांच जनवरी को विरोट अपनी पत्नी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ धार्मिक यात्रा पर वृंदावन पहुंचे थे. उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु नीम करोली में आश्रम पूजा अर्चना की थी. इसके अलावा वह वृंदावन के सेवा कुंज आश्रम में साधु संतों से मिले थे. हालांकि उनकी यह यात्रा गोपनीय थी, मगर उनके पहुंचने के बाद वहां मीडिया और लोगों का तांता लग गया था.

ये भी पढ़ेंःIndia vs Sri Lanka 1st ODI: भारत की शानदार जीत श्रीलंका को 67 रनों से हराया

बाबा नीम करौरी की पूजा के बाद उन्होंने यह शतक जड़ा है. इसके बाद से सोशल मीडिया में चर्चा होने लगी कि विराट पर बाबा नीम करौरी की कृपा है. विराट कोहली पहले भी बाबा के दर पर कैंचीधाम पहुंच चुके हैं.

बता दें कि कैंची धाम के बाबा नीम करौरी के भक्तों में न सिर्फ विराट कोहली शुमार हैं, बल्कि देश और विदेश की कई हस्तियां बाबा के मुरीद हैं. एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी बड़ी विदेशी हस्तियां के नाम भी उनके भक्तों में शुमार है. बाबा की गिनती सर्वश्रेष्ठ संतों में होती है. उनके चमत्कार के किस्से काफी प्रचलित हैं.

ये भी पढ़ेंःओलंपिक 2024 के लिए इवेंट का ऐलान, जानें क्या हुआ बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details