उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पूर्वांचल विकास बोर्ड की पहली बैठक में खींचा गया विकास का खाका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के विकास का खाका तैयार किया. मुख्यमंत्री ने बोर्ड के गठन के बाद पहली बैठक में पूर्वांचल के विकास को लेकर हर पहलू पर चर्चा की.

पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के विकास का खाका तैयार

By

Published : Jul 10, 2019, 8:21 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद अब पूर्वांचल के विभिन्न मंडलों में बैठक होगी. बैठक में सभी मंडलायुक्तों को निर्देश भी दिया गया है. पूर्वांचल के ज्यादातर मंडलायुक्त इस बैठक में शामिल हुए. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन किया गया था. बोर्ड का गठन होने के बाद चुनाव शुरू हो जाने के कारण बैठक नहीं हो पाई थी.

पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के विकास का खाका तैयार.

बोर्ड के गठन के बाद आज पहली बैठक में पूर्वाचल के विकास को लेकर हर उस पहलू पर मुख्यमंत्री ने चर्चा की, जिससे क्षेत्र का विकास हो सकता है. बोर्ड के उपाध्यक्ष और सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी. बोर्ड के कार्यालय को लेकर भी सीएम योगी ने आश्वासन दिया है. जल्द ही बोर्ड का कार्यालय खोला जाएगा और बोर्ड सक्रियता के साथ काम शुरू करेगा.

पूर्वांचल विकास बोर्ड की पहली बैठक-

  • पूर्वांचल विकास बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.
  • बोर्ड में दो अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और दयाशंकर मिश्र के अलावा 10 सदस्य हैं.
  • पूर्वांचल के विकास को लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा की गई.
  • मुख्यमंत्री की तरफ से बैठक में सभी मंडलायुक्तों को निर्देश भी दिया गया.

हमने पूर्वांचल के प्रत्येक जिले की बात उठाई है. उद्योग और खेती से जुड़ी बात की गई है. भदोही में कालीन की बात की तो चंदौली में धान की बात की गई. चुनार में बर्तन उद्योग की बात की. ऐसे तमाम उत्पाद जो कभी पूर्वांचल की पहचान हुआ करते थे, उनकी बात की चावल की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की भी बात की गई है.
-दयाशंकर मिश्र, उपाध्यक्ष, पूर्वांचल विकास बोर्ड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर पहलू को ठीक से सुना और पूर्वांचल के विकास को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान कोई भी ऐसा क्षेत्र और पूर्वांचल से जुड़ा विषय नहीं बचा जिस पर बात न की गई हो.
-अमरपाल मौर्य, सदस्य, पूर्वांचल विकास बोर्ड

सदस्यों ने अपने विचार रखे. उपाध्यक्षों ने भी अपने विचार रखे. पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन उत्तर प्रदेश में पहली बार हुआ है. हमें विश्वास है कि यह बोर्ड पूर्वांचल की 10 करोड़ की जनता के विकास के लिए सार्थक प्रयास करेगा और सफल होगा. सीएम योगी दिन रात मेहनत करके उत्तर प्रदेश का विकास कर रहे हैं.
-नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष, पूर्वांचल विकास बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details