उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू ने रचा इतिहास, किया पहला लिवर ट्रांसप्लांट - up latest news

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में गुरुवार को पहला लिवर ट्रांसप्लांट किया गया. यह पूरा प्रत्यारोपण सुबह 5:00 बजे शुरू हुआ था और देर शाम संपन्न हुआ. यह सफल प्रत्यारोपण केजीएमयू और मैक्स हॉस्पिटल साकेत नई दिल्ली की संयुक्त टीम ने किया.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता शुभम.

By

Published : Mar 14, 2019, 11:28 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को पहला लिवर ट्रांसप्लांट किया. यह सफल प्रत्यारोपण केजीएमयू और मैक्स हॉस्पिटल साकेत नई दिल्ली की संयुक्त टीम ने किया.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता शुभम.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रत्यारोपण टीम का नेतृत्वसर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर अभिनव चंद्र ने किया.मैक्स हॉस्पिटल के प्रत्यारोपण टीम में सुभाष गुप्ता शामिल थे. इस दौरान वरिष्ठ सर्जन और डाक्टरों की टीम भी मौजूद रही.

यह जीवित अंगदाता से प्राप्त लीवर का प्रत्यारोपण था, जिसमें पुरुष कोनिक लिवर रोग से ग्रसित था और उसकी पत्नी ने अपना लिवर उसे दान दिया था. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.

प्रत्यारोपण डिजिटल शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें 14 घंटे से अधिक का समय लगता है और भारत के कुछ ही अस्पतालों में यह प्रत्यारोपण की प्रक्रिया और ऑपरेशन किया जाता है. यह पूरा प्रत्यारोपण सुबह 5:00 बजे शुरू हुआ था और देर शाम संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details