उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरबीएन ग्लोबल क्लब चार विकेट की जीत से फाइनल में

आरबीएन ग्लोबल क्लब ने प्रथम लाइफ केयर ट्राफी के पहले सेमीफाइनल में स्टैंडर्ड क्लब को चार विकेट से हराया. एनडीबीजी मैदान पर आरबीएन ग्लोबल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. स्टैंडर्ड क्लब की टीम निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.1 ओवर में 104 रन ही बना सकी.

मैन ऑफ द मैच अर्पित यादव.
मैन ऑफ द मैच अर्पित यादव.

By

Published : Jan 2, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊःएनडीबीजी टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और टीम के दूसरे ओवर में ही एक रन पर तीन विकेट हो गए थे. राहुल पाल ने सर्वाधिक 23 और शहाब अहमद ने 21 रन बनाए, जबकि आधी टीम खाता भी नहीं खोल सकी. आरबीएन ग्लोबल से अर्पित यादव और अंकित कुमार सिंह ने दो-दो जबकि अपूर्व विक्रम सिंह, रजत कनौजिया, अंशुमान सिंह ने एक-एक विकेट लिया.

सेमीफाइनल में स्टैंडर्ड क्लब को दी मात

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएन ग्लोबल ने 21.5 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया. हांलाकि टीम की शुरुआत अच्छीं नहीं रही और टीम के 34 रन पर तीन विकेट हो गए थे, जबकि 16वें ओवर में 54 रन पर लगातार दो विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में फंस गई थी.

दोनों ही टीमों ने की खराब शुरूआत

टीम के लिए मोहम्मद दानिश ने नाबाद 34, अर्पित यादव ने 16, रजत कनौजिया ने 10 और अंकित कुमार ने नाबाद 7 रन बनाए. स्टैंडर्ड क्लब से सौरभ कुमार ने 3 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. आदित्य कुमार, शहाब अहमद और रंजीत गौतम को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच अर्पित यादव ने दो विकेट चटकाने के साथ उपयोगी 16 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details