लखनऊःएनडीबीजी टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और टीम के दूसरे ओवर में ही एक रन पर तीन विकेट हो गए थे. राहुल पाल ने सर्वाधिक 23 और शहाब अहमद ने 21 रन बनाए, जबकि आधी टीम खाता भी नहीं खोल सकी. आरबीएन ग्लोबल से अर्पित यादव और अंकित कुमार सिंह ने दो-दो जबकि अपूर्व विक्रम सिंह, रजत कनौजिया, अंशुमान सिंह ने एक-एक विकेट लिया.
सेमीफाइनल में स्टैंडर्ड क्लब को दी मात
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएन ग्लोबल ने 21.5 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया. हांलाकि टीम की शुरुआत अच्छीं नहीं रही और टीम के 34 रन पर तीन विकेट हो गए थे, जबकि 16वें ओवर में 54 रन पर लगातार दो विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में फंस गई थी.
दोनों ही टीमों ने की खराब शुरूआत
टीम के लिए मोहम्मद दानिश ने नाबाद 34, अर्पित यादव ने 16, रजत कनौजिया ने 10 और अंकित कुमार ने नाबाद 7 रन बनाए. स्टैंडर्ड क्लब से सौरभ कुमार ने 3 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. आदित्य कुमार, शहाब अहमद और रंजीत गौतम को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच अर्पित यादव ने दो विकेट चटकाने के साथ उपयोगी 16 रन बनाए.