लखनऊ:प्रथम इंटरनेशनल प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक दिवस के मौके रविवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डीपीएमआर विभाग की प्रोस्थेटिक ऑर्थोटिक इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जानकारी देते हुए आयोजक सीनियर प्रोस्थेटिस्ट शगुन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार गुप्ता, फैकल्टी डॉ दिलीप, डॉ. सुधीर, डॉ. संजय, वरिष्ठ प्रोफेशनल अरविंद निगम, एंडोलिट के जोनल मैनेजर वीरेन्द्र प्रसाद, रीजनल मैनेजर श्वेता यादव, फुप्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर निमेष मेहरा के साथ 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.
केजीएमयू में मनाया गया प्रथम इंटरनेशनल प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक दिवस - केजीएमयू लखनऊ
लखनऊ के केजीएमयू में डीपीएमआर विभाग की प्रोस्थेटिक ऑर्थोटिक इकाई द्वारा प्रथम इंटरनेशनल प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक दिवस मनाया गया.
![केजीएमयू में मनाया गया प्रथम इंटरनेशनल प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक दिवस etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16854675-thumbnail-3x2-img-sonali---copy.jpg)
केजीएमयू