लखनऊ:पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी और अदब की सरजमी लखनऊ से हज के पाक और मुकद्दस सफर पर हज आजमीन का पहला जत्था रवाना हो गया है. हज यात्रियों के पहले जत्थे को राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने रवाना किया. इस मुबारक मौके पर हज एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा के साथ कई उलमा भी मौजूद रहे.
राजधानी लखनऊ से हज यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना - उत्तर प्रदेश समाचार
इस बार भारत से करीब दो लाख हाजी हज के सफर पर रवाना हो रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा हज यात्री उत्तर प्रदेश के हैं.
क्या है मामला-
⦁ मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस से करीब 300 हाजियों का पहला जत्था रवाना किया गया.
⦁ इस खास मौके पर मंत्री मोहसिन रजा ने हरी झंडी दिखाकर हाजियों की पहली बस को अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया.
⦁ मोहसिन रजा ने कहा कि हज के पाक मौके पर काफी खुशी का एहसास हो रहा है.
⦁ जब से हमारी सरकार है तब से यह चौथा दौर है. आगे भी हम और बेहतर इंतजाम करेंगे.
⦁ जो लोग हज के लिए जा रहे हैं, वह हमारे लिए और हमारे देश के लिए दुआ करेंगे.
हर मुसलमान की दिली तमन्ना होती है कि वह अपनी जिंदगी में हज के मुबारक सफर पर जरूर जाए और अल्लाह की इबादत करे. हर हाजी को चाहिए कि सफर-ए-हज के दौरान पूरी दुनिया में अमन-ओ-अमान और अपने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए जरूर दुआ करें.
-मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली, धर्मगुरु