लखनऊ: यूपी की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है. रैंकिंग होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. राज्य में फिरोजाबाद जिले की रैंक जहां नंबर वन है, वहीं गोरखपुर नंबर दो और लखनऊ 13वें नंबर पर है. यहां मरीजों के बेहतर इलाज, दवाएं और टीकाकरण की रफ्तार ठीक है.
यूपी हेल्थ डेस बोर्ड द्वारा हर महीने प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों की रैंकिंग प्रदर्शित की जाती है. इसमें मरीजों के इलाज, स्वास्थ्य सुविधाओं समेत विभिन्न बिन्दुओं पर नंबर दिए जाते हैं. इसके तहत जिले की रैंक तय की जाती है. ऐसे में फिरोजबाद नंबर एक पर रहा. वहीं, लखनऊ की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है. फरवरी में लखनऊ जिला 51वें नंबर पर था. मार्च 13वें स्थान पर आया है. इससे पहले जनवरी में 39 और दिसंबर में 27वें स्थान पर था.