मुजफ्फरपुर:जिले में सोशल मीडिया पर एक तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम में फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने कटरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
कई राउंड गोली फायरिंग
जिले के कटरा प्रखंड के डुमरी स्थित एक सरकारी स्कूल में 24 जुलाई को जन्माष्टमी के अवसर पर आर्केस्ट्रा के दौरान तमंचे लहराए गए और दर्जनों राउंड फायरिंग की गई थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.