उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग - लखनऊ क्राइम न्यूज

यूपी की राजधानी लखनऊ में जमीनी विवाद के चलते गांव के कुछ लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया. व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक पर कई राउंड फायरिंग की.

प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला
प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला

By

Published : Jun 30, 2020, 4:43 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना क्षेत्र काकोरी अंतर्गत बड़ागांव बावरिया खेड़ा में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. गांव के ही कुछ लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान गांव के साबिर अली ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर कई राउंड फायरिंग की. पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर इरशाद अली ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है.

जानें पूरी वारदात
पीड़ित इरशाद अली का कहना है कि वह अपने प्लॉट पर किसी काम से गए थे. इस दौरान साबिर अली अपने साथियों के साथ मिलकर अचानक प्लॉट पर पहुंचा और सामने से फायरिंग कर दी. फायरिंग होने के दौरान उन्होंने मौके से भाग कर जान बचाई.

पीड़ित इरशाद का आरोप है कि साबिर अली ने उन पर गोली चलाई है. वह अपने कई साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या करने आए थे. पीड़ित का कहना कि हमले के वक्त छह से अधिक लोग थे, जिनके हाथों में असलहा और लाठी-डंडा था. वो किसी तरह वहां से निकल भागे तो पीछे से बोलेरो से टक्कर भी मारी गई.

इरशाद अली पर जानलेवा हमला
एसीपी एसएस कासिम काकोरी ने कहा कि काकोरी थाना क्षेत्र के बड़ागांव बावरिया खेड़ा से पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी. प्रॉपर्टी डीलर इरशाद अली पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है. इरशाद अली ने इस हमले में शामिल साबिर अली और अन्य दो से तीन साथियों के होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वह सुबह अपने प्लॉट पर किसी काम से गए थे.

उसी दौरान साबिर अली ने उन पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जानकारी जुटाई तो पता चला कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. पहले भी जमीन का विवाद दोनों के बीच चल रहा था. फिलहाल पीड़ित की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details