उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में होटल मालिक पर फायरिंग, पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी फरार - hotel owner in lucknow

यूपी के लखनऊ में होटल मालिक पर फायरिंग करने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना हजरतगंज इलाके की है. जो सुरक्षा के लिहाज से सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है.

लखनऊ में होटल मालिक पर फायरिंग.

By

Published : Oct 10, 2019, 9:56 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 10:15 AM IST

लखनऊ:शासन की सख्ती, डीजीपी के निर्देश और तमाम प्रयासों के बावजूद भी राजधानी लखनऊ में गोलीकांड जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां सितंबर महीने में 13 गोलीकांड की घटनाएं सामने आईं तो वहीं अक्टूबर में भी गोलीकांड की घटनाएं लगातार हो रही हैं.

लखनऊ में होटल मालिक पर फायरिंग.

गुरुवार को कुछ अपराधियों ने हजरतगंज चौराहे के ठीक सामने बने रोवर रेस्टोरेंट के मालिक पर गोली चलाई और फरार हो गए. जिस जगह पर गोली चलाई गई, वह जगह सबसे सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहती है. ऐसे में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर लखनऊ पुलिस को खुली चुनौती दी है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश करने में जुटी है.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन गोलीकांड जैसी वारदातें हो रही हैं. अक्टूबर महीने में यह कोई पहला गोलीकांड नहीं हुआ है. इससे पहले गोमती नगर में ही एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी. पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया था. पिछले दिनों व्यक्ति के बेटे की हुई हत्या से जुड़े हुए लोगों ने ही उस पर गोली चलाई है.

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने पुत्र की हत्या में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है. वह गलत गिरफ्तारियां हुई हैं. अगर सही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाता तो फिर 55 वर्षीय व्यक्ति पर इस तरह से हमला नहीं होता. गोमती नगर में हुए इस हमले का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी कि हजरतगंज चौराहे पर होटल मालिक पर कार सवार अपराधियों ने गोली चलाई.

Last Updated : Oct 10, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details