लखनऊ: मड़ियांव थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में यतेंद्र नाम के एक युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से शोभित नाम के युवक को गोली मार दी. यतेंद्र ने शोभित को मड़ियांव में किराए पर मकान दिलवाया था. शुक्रवार को यतेंद्र ने शुभम से मकान खाली करने के लिए कहा. शुभम ने इस बारे में मकान मालिक को बताया.
लखनऊ: मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में मामली विवाद में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. फिलहाल, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शुभम व यतेंद्र के बीच में कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद यतेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से शुभम को गोली मार दी. आनन-फानन में शुभम को अस्पताल में एडमिट कराया गया.
ये भी पढ़ें: लखनऊः तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की हुई मौत
एसएचओ मड़ियांव संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी विवाद में यतेंद्र ने शोभित के पैर पर गोली मारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यतेंद्र को हिरासत में ले लिया है. वहीं शोभित की तहरीर पर 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके से यतेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है.