लखनऊ : ठाकुरगंज पुलिस ने रेस्त्रां संचालक पर फायर (Arrested for firing on restaurant operator) झोंकने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मनचाहा गाना नहीं बजाने की बात पर हुए विवाद में रेस्त्रां संचालक पर फायर (fire on restaurant operator) किया था. घटना बीते छह सितंबर की है. पुलिस के मुताबिक 5 सितंबर को रेस्टोरेंट मालिक शुभम गुप्ता निवासी कालीजी बाजार लखनऊ अपने रेस्टोरेंट में मौजूद थे. तभी रियाज नाम का युवक अपनी महिला मित्र के साथ रेस्टोरेंट पर आया था. उसने एक गाना बजाने की फरमाइश की. शुभम ने वह गाना बजा दिया, लेकिन रियाज बार बार गाना बदलने की जिद करने लगा. इससे अन्य ग्राहकों को परेशानी होने लगी.
रेस्त्रां संचालक पर फायर करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पसंद का गाना न बजाने पर हुआ था विवाद - accused arrested for firing on restaurant operator
महिला मित्र के लिए पसंद का गाना बजाने की फरमाइश पूरी न होने से नाराज युवक ने साथियों की साथ मिलकर रेस्टोरेंट संचालक और उसके स्टाफ को मारा पीटा. विवाद बढ़ने पर एक युवक ने रेस्त्रां संचालक पर फायर झोंक दिया. हालांकि फायर किसी को नहीं लगा. इस मामले में फरार तीन आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शुभम गुप्ता (Restaurant owner Shubham Gupta) के अनुसार उसने रियाज को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह और भड़क गया और अपने अन्य साथियों को बुला लिया. कुछ देर बाद कई अन्य युवक मौके पर आ गए. इसके बाद रियाज और उसके साथी असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे. विरोध करने उसके एक साथी ने असलहे से उसके ऊपर फायर (firing in restaurant) झोंक दिया, लेकिन वह किसी तरह बच गए. वहीं फायरिंग होने के बाद रेस्टोरेंट में मौजूद लोग भाग गए. हालांकि आसपास के लोगों ने रियाज को पकड़ लिया, लेकिन उसके साथी भाग निकले.
एसीपी चौक आईपी सिंह (ACP Chowk IP Singh) के मुताबिक चौक कालीजी बाजार के पास शुभम गुप्ता का रेस्टोरेंट है. बीते छह सितंबर को रियाज महिला मित्र के साथ रेस्टोरेंट पहुंचा था. खाने का आर्डर देने के बाद रियाज बार-बार गाने बदलने के लिए कह रहा था. इसी बात पर गाली गलौज करने लगा. रेस्टोरेंट में मौजूद ग्राहकों ने आपत्ति जताई तो शुभम (Restaurant owner Shubham Gupta) ने रियाज को समझाने का प्रयास किया. इससे नाराज आरोपी ने फोन कर सलमान, अभिनेष शर्मा और शहनवाज को बुला लिया था. आरोपियों ने शुभम व उनके स्टॉफ को पीटा था. रियाज को मौके से दबोच लिया गया था. सलमान, अभिनेष और शहनवाज फरार थे जिन्हें बुधवार को पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ें : आवास दिलाने के नाम पर 11 लोगों से लाखों की ठगी, आठ पर एफआईआर दर्ज