लखनऊ: पतंग को लेकर हुए विवाद में चली गोली - एयर गन से फायरिंग
22:13 June 02
राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में पंतगबाजी को लेकर हुए विवाद में एयर गन से फायरिंग हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची इंदिरा नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकासान नहीं पहुंचा.
पुलिस कंट्रोल रूम को सचूना मिली थी कि, इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के अरविंदो पार्क चौकी अंतर्गत पानी गांव मस्जिद के पीछे तीन राउंड फायरिंग हुई है. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी.
इंदिरा नगर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को अरविंदो पार्क के पास पानी गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी. घटना स्थल पर जाकर पता चला की सत्यम, तारा चंद्र, अभय नाम के तीन बच्चे शाम के समय छत पर पतंग उड़ा रहे थे. इस दौरान पड़ोस के शेखू नाम के युवक ने एयर गन से फायरिंग की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शेखू को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल एयर गन को भी बरामद कर लिया गया.