लखनऊःराजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को हर्ष फायरिंग की गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
मामला के मोहनलाल गंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव का है, जहां तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी. मोहनलाल गंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में गुरुवार को अनिल यादव के घर तिलक समारोह था. कार्यक्रम के दौरान अनिल यादव के दोस्तों ने स्टेज पर डांस करते वक्त कई राउंड फायरिंग की. शुक्रवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर दूल्हा बनने जा रहे विपिन यादव समेत राममिलन और अनिल को गिरफ्तार कर लिया है.
हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा
लखनऊ में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करना युवकों को भारी पड़ गया. दरअसल स्टेज पर डांस करते वक्त फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करके तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.