लखनऊ : राजधानी में दो अलग-अलग जगह पटाखों के कारण घरों में आग (fire caught in houses) लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम (fire brigade) की मदद से घरों में लगी आग पर काबू पा लिया है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का कारण दिवाली में जलाए जा रहे पटाखों को बताया गया है.
दिवाली के अवसर पर लखनऊ में देर रात दो घरों में आग लग गई. आग लगने की पहली घटना इंदिरानगर और दूसरी घटना बाजारखाला क्षेत्र (Indiranagar and Bazarkhala area) में हुई. इंदिरा नगर इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति ने बताया कि अरविंदो पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर बंद पड़े मकान के तीसरे हिस्से में आग लग गई थी. मकान में बाहर से ताला पड़ा हुआ था. घर में लगे ताले को तोड़कर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. घर पूनम वर्मा का बताया जा रहा है जो त्यौहार मनाने अपने निजी आवास परिवार सहित गई हुई थी. मकान से कुछ ही दूरी पर उनके रिश्तेदार रहते हैं. पुलिस ने मकान की देखरेख उन्हीं रिश्तेदारों को सौंप दी है.
दूसरी ओर बाजार खाला थाना के मालवीय नगर (Malviya Nagar) क्षेत्र के एक मकान में आग लग गई. सूचना मिलते ही तत्काल वहां भी पुलिस और फायर ब्रिगेड ((fire brigade)) एक गाड़ी पहुंच गई. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. किसी के जान माल की हानि नहीं हुई है. सभी लोग सुरक्षित हैं.
पटाखों से इंदिरानगर और बाजारखाला क्षेत्र के दो घरों में लगी आग, - Firecrackers
राजधानी में दो अलग-अलग जगह पटाखों के कारण घरों में आग (fire caught in houses) लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम (fire brigade) की मदद से घरों में लगी आग पर काबू पा लिया है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का कारण दिवाली में जलाए जा रहे पटाखों को बताया गया है.
Etv Bharat