उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आग का गोला बनी चलती होंडा सिटी, बाल-बाल बची महिला की जान - फायर टेंडर

पूर्वी दिल्ली इलाके में कार चला रही एक महिला की कार में अचानक से आग लग गई. लोगों ने जब कार से धुंआ निकलते देखा तो तुरंत महिला को बाहर निकाला.

ETV BHARAT
चलती कार में लगी आग.

By

Published : Dec 27, 2019, 2:31 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में चलती होंडा सिटी कार में अचानक से आग लग गई. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मदद से कार चला रही महिला कार से निकलने में कामयाब रही. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

चलती कार में लगी आग.

जानकारी के मुताबिक महिला ऑफिस से अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी शकरपुर इलाके में अचानक उसकी गाड़ी से धुआं निकले लगा. राहगीरों की नजर जब धुंआ निकलती कार पर पड़ी तो उन्होंने कार चला रही महिला को जानकारी दी और कार रुकवा कर महिला को बाहर निकाला. राहगीरों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी.

आग की वजह से हो सकता था बड़ा हादसा
सूचना के बाद मौके पर पहुंची तीन फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया. तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details